DEHRADUN: राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में उत्तराखंड में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिसके चलते एलआईसी दफ्तर में कोई काम नहीं हो सका। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे।

प्रस्ताव का किया विरोध

एलआईसी ज्वाइंट फोरम की ओर से गुरुवार को आयोजित वृहद कर्मचारी हड़ताल में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन, ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लॉइज फेडरेशन, क्लास वन एसोसिएशन और नेशनल इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों ने मंडल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर वेतन पुनíनर्धारण और एलआईसी में प्रत्यक्ष विदेश निवेश की सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसद करने के प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता नंदलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लाभ अíजत करने वाले सरकारी संस्थानों को बेचने में लगी है। इस समय भारत के लोग चुप रहे तो हमारी आने वाली पीढ़ी कारपोरेट की गुलाम बन जाएगी। प्रथम श्रेणी अधिकारियों के मंडलीय सचिव देवेंद्र झिल्डियाल ने अपनी जायज मांगों का तर्कसंगत ब्योरा प्रस्तुत किया।