-सिटी बस सेवा महासंघ ने उठाए सवाल

देहरादून, सिटी में कोविड कफ्र्यू लागू हुए दस दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट व पुलिस ई-रिक्शा व ऑटो संचालकों के संचालन पर रोक नहीं लगा पा रही है। अब इसके विरोध में सिटी बस सेवा महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग की है कि सरकार या तो सिटी बस के संचालन की भी मंजूरी दे, या फिर ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन पर भी रोक लगाए।

गाइड लाइन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद

सिटी बस सेवा महासंघ का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से कोविड कफ्र्यू पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मनाही है। लेकिन बीते दस दिन से ई-रिक्शा और ऑटो बेधड़क दौड़ रहे। यह न केवल कोविड कफ्र्यू का नियम तोड़ रहे हैं, बल्कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक शारीरिक दूरी के नियम की अवहेलना भी कर रहे हैं। सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने मांग की है कि प्रशासन को ऑटो व ई-रिक्शा जब शासन प्रशासन की गाइडलाइन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है। तो प्रशासन को इस पर नियमों का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए। इधर, ई-रिक्शा और ऑटो को संचालन को देखते हुए विक्रम व टाटा मैजिक भी शहर के कुछ मार्गो पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये संचालन सिटी के आउटर इलाकों में देखा गया। इसके बावजूद पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट खामोश नजर आ रहे हैं।