देहरादून (ब्यूरो) 8 और 9 दिसंबर को आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट से पहले शहर का ब्यूटिफिकेशन हुआ था, जिसके तहत सिटी के सड़कों, डिवाइडरों, फुटपाथों, लाइट के पोल, साइन बोड्र्स आदि का रंग-रोगन और उन्हें रिपेयर किया गया था। वहीं, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी शहर भर कई डेवलपमेंट के वर्क किए जा रहे हैं। लेकिन सड़क किनारे लगाए गए ये साइन बोड्र्स किसी की भी नजर में नहीं आए। इसे लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पिछले कई दिनों से 'शो पीस साइन बोर्डÓ नाम से मुहिम चला रहा है। जिसमें हर दिन शहर भर में लगे साइन बोड्र्स की स्थिति को दिखाया जा रहा है। इसी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने एक वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी राय रखी।

जिम्मेदार विभागा लें सुध
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित वेबिनार में लोगों ने कहा कि जिम्मेदार विभागों को सड़क किनारे लगे इन साइन बोड्र्स की सुध लेनी चाहिए और जिस मकसद से ये साइन बोड्र्स लगाए थे, वो मकसद पूरा होते हुए भी दिखाई देना चाहिए। वहीं, सिटी में कुछ साइन बोड्र्स पर पोस्टर्स भी चिपके हैं और इसी कारण ये काले पड़े गए हैं। इन्हें लेकर लोगों ने कहा कि इन पोस्टर्स को चिपकाने वाले लोगों पर सबक सिखाया जाना चाहिए और इन पर कर्रवाई के साथ ही जुर्माना लगाना चाहिए।

रूल बे्रक करने वालों का हो चालान
प्लेसेस, लेफ्ट या राइट टर्न बताने वाले साइन बोड्र्स के अलावा भी कई तरह के साइन बोड्र्स सड़क किनारे लगाए जाते हैं, जिनमें हॅास्पिटल, स्कूल, पेट्रोल पंप, पार्किंग, नो पार्किंग आदि जगह के बारे में बताने के लिए भी लगाए जाते हैं। जब वेबिनार में नो पार्किंग पर खड़े वहानों का मुद्दा उठा तो लोगों ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि साइन बोड्र्स में लिखे गए निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो अन्य लोगों के लिए एक नजीर पेश करे।

dehradun@inext.co.in