देहरादून,

थर्सडे को रायपुर रेंज के नथुवावाला में रेस्क्यू किए गए एक वर्ष फीमेल लेपर्ड पर रेडियो कॉलर लगा दिया गया है। लेपर्ड को सिटी से 70 किमी दूर जंगल में छोड़ा गया। डीएफओ मसूरी कहकशां नसीम ने बताया कि चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति के बाद लेपर्ड पर रेडियो कॉलर लगाया गया। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग के अनुसार अब तक पूरे स्टेट में आठ गुलदारों पर रेडियो कॉलर लगाकर उनकी निगरानी की जा रही है।