कलाकारों ने ही सराहा

संडे को रंग महोत्सव में उत्तराखंड के कलाकारों ने खडिया चौफला लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। नितेश बुड़ाकोटी के नेतृत्व में नृत्य प्रस्तुत किया गया। दूसरे प्रदेशों से आए कलाकारों ने इसे खूब सराहा। कलाकार अभिजीत भट्टाचार्य ने ड्रम प्ले किया तो वहीं आसाम के नृत्यांजलि कला केंद्र के कलाकारों ने बिहू नृत्य प्रस्तुत कर हॉल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शाम को फांसी, अर्थी सजालो और फाइनल फिरौती नाटकों का मंचन भी किया गया।

जिस दिन यूनिवर्सल रंग महोत्सव शुरू हुआ, उसी दिन से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का भी आगाज हुआ। वहां पर काफी सेलिब्रिटी आए हैं। इस कारण अधिकांश कला प्रेमी वहां गए हैं। इस कारण ही महोत्सव में लोग कम संख्या में पहुंच रहे हैं।

-अशोक तोमर, प्रेसीडेंट,

यूनिवर्सल रंग महोत्सव