- डीआईजी ने शिकायत प्रकोष्ठ को सौंपी मामले की जांच

DEHRADUN: थाना सहसपुर क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को नशीला रसगुल्ला खिलाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। बुधवार को महिला ने इसकी शिकायत पुलिस उपमहानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी पड़ताल पड़ताल शिकायत जांच प्रकोष्ठ को सौंपी गई है।

बाइक पर ले गया सहारनपुर

महिला ने शिकायत में कहा कि 18 नवंबर की शाम सहसपुर निवासी एक व्यक्ति उसकी 13 साल की पुत्री को बाइक पर बैठाकर बेहट सहारनपुर में किसी रिश्तेदार के यहां पर ले गया। युवक ने रसगुल्ला खिलाने के बहाने उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे उसकी नाबालिग पुत्री नशे की हालत में हो गई। इस बीच आरोपी युवक ने पूरी रात उसके दुष्कर्म किया। अगले दिन युवक उसकी पुत्री को लक्ष्मीपुर क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में ले गया और शिकायतकर्ता मां व पिता को भी वहीं बुलाया। दुष्कर्म की बात का कहीं जिक्र करने पर उन्हें डराया धमकाया गया। इस दौरान गोदाम पर ही मौजूद एक जनप्रतिनिधि ने कहा कि इस घटना की एवज में उन्हें दस हजार रुपये दिलवा देगा, महिला का आरोप है कि जनप्रतिनिधि ने किसी को बताने पर पति को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि 19 नवंबर को जब वह शिकायत लेकर थाना सहसपुर पहुंची तो पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। महिला ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से मामले में मुकदमा दर्ज कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर डीआईजी/एसएसपी ने मामले की पड़ताल शिकायत जांच प्रकोष्ठ को सौंपी है। उधर, सहसपुर थाने के दारोगा नरेंद्र गहलावत के अनुसार उनके पास अभी तक लिखित शिकायत नहीं आयी है, शिकायत आने पर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।