देहरादून (ब्यूरो) संडे को गुच्चूपानी में भारी भीड़ को देखते हुए जाम से लोग जूझते रहे। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाने की कोशिश की। लेकिन, गुच्चूपानी में पार्किंग के अभाव के कारण पर्यटकों को वाहन खड़ा करने में काफी समस्या हुई। इस दौरान आसपास के लोगों ने अपने घरों में पार्किंग बनाई। जिससे पर्यटकों का काफी हद तक राहत मिली। लेकिन, फिर भी कई वाहन इधर-उधर खड़े रहे। इसी कारण पर्यटक स्थल में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।

ठंडे पानी में जमकर गोते
गर्मी का असर नेचर पार्क लच्छीवाला में देखने को मिला। संडे को यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 5,445 तक रही। पर्यटकों ने वहां नदी के पानी में अठखेलियां कर खूब मौज मस्ती की। घंटों तक पर्यटक नदी के पानी में रहते हुए सेल्फियां लेते हुए देखे गए। बच्चे ने वहां मौजूद झूलों में जमकर मौज-मस्ती की।

सहस्रधारा में भी रही रिकॉर्ड भीड़
गुच्चूपानी, नेचर पार्क के साथ ही सहस्रधारा में भी 10 हजार से अधिक टूरिस्ट संडे को पहुंचे। भीड़ का हाल ये रहा कि सहस्रधारा में सुबह से जाम लगने लगा। जाम की जद्दोजहद से निकलने के बावजूद पर्यटकों ने सहस्रधारा के पानी में नहाने के साथ गर्मी से राहत पाई। इस दौरान सहस्रधारा दिनभर पर्यटकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। होटल, कैफे और रिजॉर्ट में दिन से लेकर शाम करीब 5 बजे तक आवाजाही लगी रही।

आनंद वन, मालदेवता में भी दिखी भीड़
इसी प्रकार से दून जू और झाझरा स्थित आनंद वन में भी पर्यटकों की आवाजाही लगी रही। इसके अलावा मालदेवता, बुद्धा टेंपल, बिष्ट गांव, ओल्ड मसूरी रोड, विकासनगर आसन बैराज जैसे पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट की भीड़ देखने लायक थी। जानकारों के मुताबिक गत वर्षों की तुलना में इस बार पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसकी असल वजह भीषण गर्मी बताई जा रही है। जिससे राहत पाने के लिए शहरवासियों के अलावा पर्यटक ठंडे स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं।

dehradun@inext.co.in