-प्राधिकरण की सख्ती, दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कैंपों में शामिल होंगे मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट

देहरादून, ब्यूरो:
स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की बैठक हेल्थ सेक्रेटरी डॉ। आर। राजेश कुमार की मौजूदगी में हुई। वे अथॉरिटी के अध्यक्ष भी हैं। बैठक में सेक्रेटरी की ओर से कार्मिकों को मेंटल हेल्थ पॉलिसी पर गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। कहा, आईईसी के माध्यम से मेंटल हेल्थ पर बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाए। पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चले। निर्देश दिए कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आयोजित हेल्थ कैंपों में मेंट हेल्थ स्पेशलिस्ट जरूर प्रतिभाग करें। जिससे जरूरतमंदों का कंसल्टेंसी मिल सके।

विभाग उपलब्ध करायेगा मेडिसिन
सेक्रेटरी ने स्पष्ट किया कि मानसिक रोग में यूज होने वाली सभी जरूरी मेडिसीन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करेगा। कहा, मेंटल हेल्थ अथॉरिटी के खाली गैर सरकारी पदों पर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं। आउटरीच हेल्थ कैंप में मेंटल हेल्थ विशेष पर फोकस किया जाए। मानसिक रोग के रोगियों के लिये राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई के अलावा दून मेडिकल कॉलेज, कोरोनेशन व जिलों के सभी हॉस्पिटलों में मेडिसिन की उपलब्धता व डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित हो।

97 मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूशंस के रजिस्ट्रेशन
सचिव ने बच्चों एवं किशोरों के लिये निम्हांस बेंगलुरु की ओर से कराए जा रहे सर्वे को समाज कल्याण विभाग के साथ साझा करने के निर्देश दिए। सीईओ के ओर से जानकारी दी गई कि स्टेट में कुल 97 मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूशंस व नशा मुक्ति सेंटर्स को स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन मिला है। जबकि, हल्द्वानी में जल्द ही सेंटर्स खोला जा रहा है।

न बरती जाए लापरवाही
-हल्द्वानी में जल्द खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र
-हिदायत, मेंटल हेल्थ पॉलिसी को न बरती जाए लापरवाही।
-हेल्थ कैंप में मौजूद रहेंगे मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट।
-एनआईईपीवीडी के प्रोफेसर डॉ। सुरेन्द्र कुमार ढलवाल उपलब्ध कराएंगे क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट।
dehradun@inext.co.in