डिप्टी कॉमांडेंट एंड चीफ इंस्ट्रक्टर ने ली परेड की सलामी

377 जेंटलमैन कैड्स होंगे इस बार आईएमए से पासआउट

देहरादून। इंडियन मिलिट्री एकेडमी में आत्मविश्वास और जोश से लवरेज 377 जेंटलमैन कैडेट्स ने पासिंग आउट की रिहर्सल परेड की। इस दौरान देशभक्ति से गीत पर कदम से कदम मिलाते हुए आईएमए के ड्रिल स्क्वायर में परेड की।

सैटरडे को इंडियन मिलिट्री एकेडमी से 377 कैडेट पासआउट होंगे। इनमें 306 भारतीय और 71 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं। इससे पूर्व ट्यूजडे को डिप्टी कमांडेंट परेड की गई। परेड की सलामी आईएमए के डिप्टी कमाडेंट और मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल जीएस रावत ने ली। डिप्टी कमांडेट ने जेंटलमैन कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सैन्य अफसर अपने हरेक जवान के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य दस्ता दुनिया में सबसे अच्छा, दिल से सरल, निर्विवाद, वफादार और देशभक्ति से भरा है। एक बार जब आप सीनियर बन गए तो दूसरों को संवारने का प्रयास शुरू कर दें। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों और सेना के जवानों ने अपने परिवारों और दोस्तों के साथ रिहर्सल परेड देखी।