टास्क फोर्स ने किए दो बच्चे रेस्क्यू

देहरादून।

डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की ओर से ट्यूजडे को बसंत बिहार, अनुराग चौक और आसपास के एरिया में चाइल्ड रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को देख बच्चे भाग निकले। टीम ने दो बच्चों को रेस्क्यू कर लिया, जो कि अलग-अलग दुकानों पर काम कर रहे थे।

--

मिली थी शिकायत

जिला टास्क फोर्स को दुकानों पर बाल मजदूरी करवाए जाने की शिकायत मिली थी। टास्क फोर्स की ओर से थाना बसंत विहार के अंतर्गत अनुराग चौक पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें सब्जी और मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले 13 वर्षीय बालकों को मुक्त कराया गया।

--

सीडब्लूसी के समक्ष पेश

दोनों को थाना बसंत विहार लाया गया। जहां कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चों को मेडिकल कराने के बाद केदारपुरम स्थित जिला बाल समिति भेज दिया गया। बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराने वाली टीम मे श्रम परिवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा, बचपन बचाओ आंदोलन के सुरेश उनियाल, चाइल्ड लाइन 1098 से काउंसलर दीपा शर्मा, आसरा ट्रस्ट से राखी वर्मा, मदर्स चिल्ड्रेन्स एंजिल सोसाइटी से जहांगीर आलम, नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स से आरिफ खान आदि शामिल थे।