देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ को पौड़ी जेल में बंद नरेन्द्र वाल्मीकि की गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिली थी। शिकायत के आधार पर एसटीएफ ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि नरेन्द्र वाल्मीकि जेल से ही गैंग चला रहा है। उसके पास एक साउथ अफ्रीका का एक मोबाइल नंबर भी है, जिसके माध्यम से वह व्हाट्सएप के जरिये अपनी गैंग के सदस्यों और शूटरों से संपर्क करता है। नरेन्द्र वाल्मीकि का गैंग रंगदारी वसूलने और हत्या के लिए सुपारी लेने जैसे मामलों में संलग्न पाया गया।

तीन शूटर पहले गिरफ्तार
लगातार नगर रखने और मोबाइल ट्रैस करने के बाद एसटीएफ ने पिछले महीने इस गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। इनमें हरियाणा के फरीदाबाद निवासी नीरज पंडित, मुजफ्फरनगर निवासी सचिन और सहारनपुर निवासी अंकित शामिल थे। इन्हें दून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तमंचे, कारतूस और दो टूव्हीलर्स के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में तीनों ने बताया था कि नरेन्द्र वाल्मिकी के कहने पर उन्हें रुड़की में रहने वाले पंकज ने बुलाया था।

सुपारी देने वाले भी हो चुके गिरफ्तार
नरेन्द्र वाल्मीकि गैंग को हत्या के लिए सुपारी देने वाले मंगलौर निवासी दो भाइयों को भी एसटीएफ पहले गिरफ्तार कर चुकी हैं। राजकुमार त्यागी और नीरज त्यागी ने अपनी तथाकथित प्रतिष्ठा के लिए हत्या की सुपारी दी थी। उन्होंने एसटीएफ को बताया था कि हत्या के सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ था। 4 लाख रुपये नरेन्द्र वाल्मीकि गैंग का एक आदमी ले गया था, जबकि बाकी रकम काम होने के बाद दी जानी थी।

पंकज चला रहा था गैंग
नरेन्द्र वाल्मीकि जेल में बंद है, लेकिन उसके गैंग को पंकज ही रुड़की से चला रहा था। वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पंकज के नाम सामने आने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया था। इसके बाद एसटीएफ लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। वेडनसडे को सूचना मिली कि पंकज दून में चंद्रबनी में आया हुआ है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पंकज ने माना कि वह नरेन्द्र वाल्मीकि के लिए काम करता है। उसने बताया कि उनके एक साथी बाबू का मर्डर हो गया था, इसके बाद से वे अलग-अलग जगहों पर मिलते हैं।

अब तक गिरफ्तारियां
-पंकज पुत्र मगनलाल, गोलभट्टा, रुड़की। मुख्य सदस्य
-नीरज पंडित पुत्र सुशील, मोहना, थाना छायंसा, फरीदाबाद, शूटर
-सचिन पुत्र सोहनवीर, बुढाना, मुजफ्फनगर, शूटर
-अंकित पुत्र बलिस्टर, गंगोह, सहारनपुर, शूटर
-राजकुमार त्यागी, मंगलौर, हरिद्वार - सुपारी देने वाला
-नीरज त्यागी, मंगलौर, हरिद्वार, सुपारी देने वाला

अब तक बरामद सामान
-3 तमंचे 315 बोर, 6 कारतूस
-1 तमंचा 312 बोर, 02 जिन्दा कारतूस
-4 मोबाइ्रल फोन
-1 मोटरसाइकिल
-1 एक्टिवा बरामद