देहरादून,(ब्यूरो): दून में सूरज का सितम अपने शबाब पर है। टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक पार कर चुका है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर, पंखे व एसी की खरीदारी कर रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो दून में इस बार गत वर्षों की तुलना में इस बार करीब 40 से 50 परसेंट तक कूलर, एसी व पंखे की सेल में इजाफा देखने को मिला है। गर्मी बढऩे के साथ-साथ सेल बढऩे की उम्मीद की जा रही है।

इनकी सबसे ज्यादा सेल
-पंखे
-कूलर
-एसी
-फ्रिज

कूलर की डिमांड ज्यादा
जानकारों के अनुसार करीब दो दशक पहले द्रोणनगरी हरी-भरी वादियों से भरपूर रहा करती थी। लेकिन, वक्त के करवट के साथ अब शहर कंक्रीट में तब्दील होता जा रहा है। इसका असर टेंपरेचर पर देखने को मिल रहा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दून शहर का आमतौर पर करीब 30 से 32 तक रहने वाला टेंपरेचर अब 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। बारिश आने पर लोगों को उमस का भी शिकार होना पड़ता है। यही कारण है कि अब दून में पिछले कुछ सालों से लगातार कूलर, पंखे, एसी और फ्रिज की डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

फाइबर बॉडी के कूलर पहली पसंद
कूलर में अब लोगों को फाइबर ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जबकि, कुछ वर्षों पहले तक लोहे से बने कूलरों की ज्यादा खपत हुआ करती थी। फाइबर बॉडी के कूलर लोहे के कूलरों की तुलना में ज्यादा ड्यूरेबल माने जाते हैं। इसके अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने भी आरामदायक होते हैं।

इनडोर कूलर की डिमांड ज्यादा
व्यापारियों की मानें तो इस बार गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को इनडोर कूलर ज्यादा पसंद आ रहा है। कूलर से लोग अपने रूम का टेंपरेचर भी मेनटेन कर लेते हैं। फिलहाल, बाजार में उपलब्ध कूलरों की कीमत 3 हजार से लेकर 15 हजार तक है। राजा रोड में कूलर पंखों के विक्रेताओं के अनुसार बाजारों में इस बार कूलर की कई वैराइटी मौजूद हैं। जबकि, एसी की तुलना में कूलर ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। व्यापारियों का मानना है कि कूलर में बिजली खर्च भी एसी की तुलना में कम होता है।

फैन वैरायटी मौजूद
-वॉल फैन
-टेबल फैन
-सीलिंग फैन
-मूविंग फैन
-फर्राटा
-चार्जेबल फैन
-केबिन फैन

कूलर की वैराइटी
-मूविंग कूलर
-स्मॉल कूलर

कूलर, फैन व एसी के प्राइज
पंखे - 900 से 9 हजार रुपये तक
कूलर - 3 हजार से 15,500 रुपये तक
एसी- 22,000 से 55000 रुपये तक

जैसा रूम का कलर, वैसा फैन
अब तो लोगों में पंखे की खास डिमांड आने लगी है। राजा रोड स्थित एक इलेक्ट्रिकल शॉप के ओनर बताते हैं कि अब पंखे के खरीदार अपने घरों की दीवारों के कलर के अनुसार पंखे की डिमांड कर रहे हैं। जबकि, कूलर में ब्रांड के साथ नॉन ब्रांडेड की भी डिमांड है।

कूलर, पंखे व एसी की सेल
-दून में करीब 7 महीने रहती है पंखे की डिमांड।
-करीब 3 महीने महसूस की जाती है कूलर की जरूरत।
-आजकल दून में 1 दिन में एसी, कूलर व पंखे का व्यापार 35 से 50 लाख तक।

दून में गत वर्ष कूलर, पंखे व एसी की सेल
कूलर
-10 करोड़ तक।
-इस वर्ष 15.5 करोड़ तक
पंखे
-20.02 करोड़ तक
इस वर्ष 28 करोड़ तक।
एसी
-15.5 करोड़ तक
-इस बार 32.5 करोड़ तक।

हमारे पास इन दिनों पंखे और कूलर की डिमांड मिल रही है। ऑफिस से लेकर घर के लिए लोग फैंसी फैन लेना ज्यादा पंसद कर रहे हैं। इन दिनों बाजार में लोकल से लेकर ब्रांड तक के पंखे, कूलर उपलब्ध हैं। इस बार गर्मी को देखते हुए कारोबार में इजाफा दिख रहा है।
संजीव बत्रा, बत्रा एंटरप्राइजेज.

पंखे, कूलर व एसी की सेल तो शुरू हो गई है। लेकिन, अभी उम्मीद से कम व्यापार दिख रहा है। टेंपरेचर बढऩे के साथ लोग लोग पंखे व कूलर लेने ज्यादा पहुंच रहे है। संभावना है कि ऐसे ही गर्मी बढ़ेगी तो कूलर, पंखे व एसी की डिमांड जरूर बढ़ेगी।
कमलेश अग्रवाल, व्यापारी राजा रोड.

dehradun@inext.co.in