- रिवर ट्रे¨नग के नाम पर पिछले साल मिला था केवल 2 करोड़ रेवेन्यू

- इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुनी साइट्स पर हुआ चुगान

- लॉकडाउन के कारण एक महीना और मिला खनन कॉन्ट्रेक्टर्स को

देहरादून

कोरोना लॉकडाउन के कारण सरकार को विभिन्न हेड से मिलने वाले रेवेन्यू में बेशक भारी कमी दर्ज की गई हो, लेकिन रिवर ट्रे¨नग के हेड से मिलने वाले रेवेन्यू में इस बार 6 गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। नदियों में अप्रैल से जून तक तीन महीने चुगान होता है। दून की विभिन्न नदियों से रिवर ट्रे¨नग के हेड में पिछले वर्ष करीब 2 करोड़ रुपये रेवेन्यू मिला था, लेकिन इस बार यह अमाउंट 13.54 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि पूरा अप्रैल का महीना लॉकडाउन होने के कारण इस महीने खनन का काम नहीं हो पाया था। इसके ऐवज में राज्य सरकार ने माइ¨नग कॉन्ट्रेक्टर्स को एक महीने का और समय दिया है। आमतौर में 30 जून को रिवर ट्रे¨नग सहित हर तरह का खान बंद कर दिया जाता है, लेकिन इस बार खनन के लिए 31 जुलाई तक का समय दे दिया गया है।

6 गुना से ज्यादा रेवेन्यू

वर्ष 2019 में देहरादून जिले में 16 साइट्स पर रिवर ट्रे¨नग का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था। इन कॉन्ट्रेक्टर्स से रॉयल्टी, क्षतिपूíत और स्टाम्प फीस को मिलाकर कुल 2 करोड़, 10 हजार, 640 रुपये रेवेन्यू मिला था। लेकिन इस वर्ष रिवर ट्रे¨नग की साइट्स बढ़ाकर 32 कर दी गई थीं। एक साइट्स का ऑक्शन नहीं हो पाया था। बाकी 31 साइट्स से कुल 13 करोड़, 54 लाख, 20 हजार, 368 रुपये रेवेन्यू जेनरेट हुआ। इसमें से ज्यादातर राशि चुगान शुरू होने से पहले ही सरकारी खाते में जमा करवा दी गई थी।

क्वांटिटी 5 गुना बढ़ाई

पिछले वर्ष सभी 16 साइट्स से 82,927 क्यूबिक मीटर रेत बजरी खनन की परमिशन दी गई थी। लेकिन, इस बार क्वांटिटी बढ़ाकर 5 लाख, 10 हजार, 803 क्यूबिक मीटर कर दी गई थी। पिछले वर्ष सबसे ज्यादा 27,360 क्यूबिक मीटर भानियावाला में सुसवा नदी पर किया गया था। लेकिन, इस बार सेलाकुई में स्वरना नदी पर सबसे ज्यादा 2 करोड़ 10 हजार क्यूबिक मीटर खनन की परमिशन दी गई है।

लॉकडाउन से काम प्रभावित

लॉकडाउन के कारण इस बार अप्रैल के महीने में खनन का काम पूरी तरह से बंद रहा, जबकि मई में कहीं-कहीं काम शुरू कर दिया गया था। कॉन्ट्रेक्टर्स से पूरी तरह से काम करने के लिए केवल जून का महीना ही मिल पाया था। ऐसे में 30 जून तक ज्यादातर कॉन्ट्रेक्टर काम पूरा नहीं कर पाये। घाटा होने के कारण उन्होंने राज्य सरकार के सामने अपनी बात रखी। इस आधार पर उन्हें अब 31 जुलाई तक का समय दे दिया गया है। अब तक मॉनसून की रफ्तार कम होने के कारण कॉन्ट्रेक्टर्स का चल रहा है, लेकिन मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के साथ ही काम बंद हो जाने के आसार हैं।

कुछ कॉन्ट्रेक्टर्स का काम बंद

खनन के लिए राज्य सरकार ने एक महीने का समय और दिया है, लेकिन दून में कई नदियों में खनन कार्य बंद हो गया है। खनन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन कॉन्ट्रेक्टर्स से परमिशन के बराबर रेत बजरी का चुगान कर लिया है, उनसे काम बंद करवा दिया गया। अब कुछ बड़ी साइट्स पर ही काम चल रहा है। 31 जुलाई के बाद हर हाल में खनन का काम पूरी तरह से बंद करवा दिया जाएगा।

किस हेड से कितना रेवन्यू

हेड 2019 2020

रॉयल्टी 1,40,92,000 10,12,96,000

न्यास 35,23,000 2,07,37,555

क्षतिपूíत 21,13,800 1,18,11,034

स्टाम्प फी 2,81,840 15,75,779

----------------------------------------

योग 2,00,10,640 13,54,20,368