RUDRAPRAYAG: नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर तिलणी के पास एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटना में वाहन चालक सहित सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। वेडनसडे को सुबह दस बजे बदरीनाथ हाईवे पर हरिद्वार से बागेश्वर जा रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन का रेस्क्यू दल घटना स्थल पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू किया गया। गनीमत यह रही है कि वाहन में सवार सात लोगों को मामूली चोटें आई।

चालक की सूझबूझ से टला हादसा

KARNPRAYAG: नौटी-कर्णप्रयाग मार्ग पर वेडनसडे को परिवहन विभाग की नियमित नौटी-देहरादून बस सेवा पुडियाणी में सड़क पर जमा मलबे की जद में आने से एक ओर झुक गई, लेकिन वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग पर इन दिनों जियो कंपनी की ओर से संचार सेवा के लिए केबल बिछाए जाने का कार्य चल रहा है। इससे कई स्थानों पर मार्ग संकरा हो गया है। वेडनसडे को शाम चार बजे क्षेत्र में हो रही बारिश के बीच देहरादून-नौटी-देवलकोट बस सेवा से 25 से ज्यादा यात्री अपने क्षेत्र की ओर आ रहे थे कि पुडियाणी के पास मार्ग संकरा होने से बस का पिछला पहिया खड्ड में धस गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को ऊपर की ओर मोड़ दिया।