देहरादून (ब्यूरो)। आईएसबीटी से हरिद्वार तक हाईवे फोर लेन बनाने का काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है। करीब तीन वर्ष पहले पूरा हाईवे फोर लेन बन चुका है, लेकिन दून में कुछ पैच रह गये थे। इनमें एक पैच अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर आईएसबीटी तक का शामिल है। इस पैच की दूरी करीब 4 किमी है। पहली बार इस पर काम शुरू हुआ तो ठेकेदार छोड़कर चला गया। दूसरी बार टेंडर हुए तो काम शुरू होने से पहले ही ठेकेदार से काम वापस ले लिया गया। अब तीसरी बार टेंडर के बाद काम शुरू हुआ है।

4 किमी जानलेवा पैच
आईएसबीटी से लेकर अजबपुर खुर्द तक हरिद्वार बाईपास न सिर्फ संकरा है, बल्कि जानलेवा भी है। ज्यादातर जगहों पर सड़क किनारे गहरे खड्ड है, जो कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं। रात-दिन व्यस्त रहने वाले इस रूट पर सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को होती है। तेज रफ्तार से चलने वाले हैवी व्हीकल्स को रास्ता देने के लिए टूव्हीलर्स को सड़क के किनारे कच्चे में उतरना पड़ता है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। बरसात के दौरान तो स्थिति बेहद खराब हो जाती है।

पुल रोकेंगे रास्ता
हाईवे के पूरी तरह फोर लेन बनने के रास्ते में 4 किमी के इस पैच पर बनने वाले चार पुल ब्रेक लगा सकते हैं। इनमें से एक पुल बिंदाल नदी पर बनना है और बाकी तीन दिन नालों के ऊपर बनने हैं। इन पुलों के कंस्ट्रक्शन की दिशा में फिलहाल कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है। यदि जल्दी ही पुलों के कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाता है तो भी इनके बनने में अभी कुछ साल और लगने वाले हैं।

जोगीवाला भी लाइलाज
हरिद्वार हाईवे पर जोगीवाला का बॉटलनेक भी लाइलाज हो चुका है। फिलहाल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को समझ नहीं आ रहा है कि इसका क्या इलाज किया जाए। बताया जाता है कि जोगीवाला चौक पर कुछ दुकानों को लेकर विवाद है, जिसे सुलझाने का कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है। इससे दून आने वालों को काफी समय खराब हो रहा है। एक तरफ जहां हरिद्वार और ऋषिकेश से लोग कम समय में पहुंच जाते हैं, वहीं जोगीवाला चौक पार करने में उतना ही और समय लग जाता है।
dehradun@inext.co.in