देहरादून। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के ग्रामीण डिपो के शाखा मंत्री को बर्खास्त करने के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ा। डिपो टाइम कीपर से अभद्रता के आरोप में प्रभारी सहायक महाप्रबंधक ने संदीप की बर्खास्तगी के आदेश दिए थे। ये कार्रवाई चार हफ्ते पूर्व वायरल एक वीडियो की जांच के बाद की गई, जिसमें संदीप की टाइम कीपर से कहासुनी हो रही थी। दूसरी तरफ, गुरुवार सुबह बर्खास्तगी के विरोध में रोडवेज कर्मचारी यूनियन का पारा चढ़ गया और ग्रामीण डिपो में बेमियादी हड़ताल कर बस संचालन ठप कर दिया गया। बसों को कार्यशाला से बाहर ही नहीं निकाला गया। फ्राइडे सुबह से देहरादून मंडल के सभी डिपो के कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। वहीं, हड़ताल से दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, लुधियाना व चंडीगढ़ समेत लंबे मागरें की बसें संचालित नहीं हुई व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर सुलह के प्रयास चल रहे हैं। असल में पूरा विवाद लगभग चार हफ्ते पुराने एक वीडियो को लेकर हुआ। डिपो के टाइम कीपर द्वारा यूनियन के एक चालक की ऐन वक्त पर डयूटी काट दी और दूसरे चालक को भेज दिया। जिस पर यूनियन के शाखा मंत्री संदीप कुमार ने टाइम कीपर से मुलाकात कर विरोध किया। इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई। इस विवाद का वीडियो वायरल हो गया।

यदि यूनियन को लगता है कि कार्रवाई गलत हुई है तो वह प्रबंधन को प्रत्यावेदन दे सकती है। कार्य बहिष्कार कर बस संचालन ठप करना गलत है। इस मामले में यूनियन के प्रांतीय पदाधिकारियों से बात की जाएगी।

दीपक जैन, महाप्रबंधक संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम