-बिना हैलमेट के गाड़ी चला रहे टू-व्हीलर चालक

-पीयूसी सर्टिफिकेट भी नहीं मिले

देहरादून। जान जोखिम में डालकर टू-व्हीलर चालक सड़कों में गाड़ी दौड़ा रहे हैं। इन व्हीकल चालकों के पास न तो इश्योरेंस और न ही पीयूसी सर्टिफिकेट मिला। आरटीओ ने जब इन सड़कों पर उतरकर जांच की तो पता चला कि पहले ही दिन विभाग ने टू-व्हीलर चालकाें के चालान काटें। इनमें सबसे ज्यादा हैलमेट न पहनने वालों की संख्या 45 रही। जबकि पीयूसी सटिफिकेट भी कई व्हीकल चालकों के पास नहीं मिले। कुछ घंटे चले अभियान में 61 लोगों के चालान हुए। अधिकारियों के अनुसार आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

यहां चला अभियान

गढ़ी कैंट

अम्बीवाला रोड

प्रेमनगर

मेहूंवाला

शिमला बाईपास

आशारोड़ी चैक पोस्ट

क्लेमेंटटाउन

आईएसबीटी फ्लाईओवर

आरटीओ ने चलाया अभियान

आरटीओ की टीम ने टू-व्हीलर चालकों पर नकेल कसने के लिए सोमवार रात व ट्यूजडे की सुबह 12 बजे तक अभियान चलाया।

इन पर हुई कार्रवाई

-टू व्हीलर चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के हैलमेट न पहनने पर।

-रॉन्ग साइड में वाहन चलाने

-गलत दिशा से ओवरटेक करने

-तेज गति से वाहन चलाने वाले दुपहिया

इतने हुए चालान

-हैलमेट- 45

-गाड़ी चलाते समय

फोन पर बात करना- 2

-पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट न होना- 24

-इश्योरेंस न होना- 30

-सीज व्हीकल- 1

कुल चालान - 61

लगातार चलेगा अभियान

एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि बीते दिनों बीते सड़क दुर्घटनाओं के कारण की जांच की जा रही थी। इस बीच जांच में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट टू व्हीलर चालकों के एक्सीडेंट हुए थे। जिसका कारण रैश ड्राइविंग हैं।

यहां रहेंगी टीम मौजूद

आरटीओ की टीम देहरादून के हरिद्वार रोड, शिमला बाईपास, कारगी, आईएसबीटी, मेहूंवाला, अम्बीवाला रोड, प्रेमनगर, गढ़ी कैंट, सहस्रधारा रोड, राजपुर रोड, जाखन, आशारोड़ी चैक पोस्ट, क्लेमेंटटाउन में अभियान चलाया जाएगा।

लगातार टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियमों का पालन न करने पर टू व्हीलर चालकों पर नकेल कसी जा रही हैं। टू व्हीलर चालकों के हैलमेट न पहनने पर बख्शा नहीं जाएगा। जांच में कई व्हीकल चालकों के पास इंश्योरेंस तक नहीं मिला।

संदीप सैनी, आरटीओ एनफोर्समेंट देहरादून