- सीएम बोले, उत्तराखंड में बनेगा भव्य सैन्यधाम

देहरादून,

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भव्य सैन्यधाम बनाया जाएगा। बारिश के कारण हिल एरियाज में मार्ग बाधित होने के कारण राज्य में एक सितंबर से प्रस्तावित शहीद सम्मान यात्रा स्थगित की गई है। आगामी अक्टूबर माह में यह यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शहीदों के सम्मान में उनके आश्रितों को ताम्रपत्र भेंट किया जाएगा।

शहीदों के आंगन की मिट्टी सैन्य धाम में

सीएम की अध्यक्षता में मंडे को सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में सैन्यधाम को लेकर गठित हायर लेवल कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सैन्यधाम में राज्य के सभी शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी। हमारे सैनिकों के शौर्य व पराक्रम की गाथा का यह जीता जागता उदाहरण होगा। सैन्यधाम को लेकर उच्चस्तरीय समिति की अगली बैठक जल्द होगी। सीएम ने शहीद सम्मान यात्रा को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कहा, शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि एक सितंबर से प्रस्तावित शहीद सम्मान यात्रा स्थगित की जा रही है। तकरीबन एक महीने की यात्रा के दौरान शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी। इसे सैन्यधाम में रखा जाएगा।

फ‌र्स्ट फेज का निर्माण जल्द

-सैन्यधाम की चहारदीवारी व द्वार का निर्माण होगा।

-सेकेंड फेज में शस्त्रों को रखने के लिए स्थान, म्यूजियम का निर्माण होगा।

-लाइट एंड साउंड स्टूडियो का भी निर्माण किया जाएगा।

-सैन्यधाम में बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर भी बनाए जाएंगे।