- दूसरे दिन भी जारी रहा नगर निगम का मेगा सेनेटाइजेशन कैंपेन

देहरादून, नगर निगम में ट्यूजडे को दूसरे दिन भी कई वाडरें में मेगा सेनेटाइजेशन अभियान जारी रखा। इस बार नगर निगम मेन रोड और मेन मार्केट के बजाय रेजिडेंशियल एरियाज पर ज्यादा फोकस कर रहा है। नगर निगम ने अभियान के दूसरे दिन 34 वाडरें के कई रेजिडेंशियल एरियाज में सेनेटाइजेशन किया। इस दौरान 42 ट्रैक्टर-टैंकर इस्तेमाल किये गये। नगर निगम में 2.35 लाख लीटर सेनेटाइजर का छिड़काव करने का दावा किया है।

आज इन वाडरें का सेनेटाइजेशन

मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दूनविहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किशन नगर, घंटाघर कालिका, एमकेपी, तिलक रोड, खुडबुडा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झण्डा मोहल्ला, यमुना कॉलोनी, गोविन्दगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामंडी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड और आमवाला।

आज यहां होगा छिड़काव

इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, भारुवाला, सेवलाकलां, पित्थुवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया फ‌र्स्ट, आरकेडिया सेकेंड, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला नॉर्थ, डालनवाला ईस्ट, डालनवाला साउथ, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, लोहिया नगर, रैस्टकैम्प, रेसकोर्स साउथ, कौलागढ़, बल्लूपुर, विजय पार्क, बसन्त विहार, पंडितवाडी, इन्द्रापुरम, द्रोणपुरी, पटेलनगर वेस्ट, गांधीग्राम और पटेल नगर ईस्ट।

फॉगिंग भी जारी

डेंगू की आशंका को देखते हुए निगम ने कुछ वार्डो में दूसरे दिन भी फॉगिंग जारी रही। लेकिन सिटी के ज्यादातर एरियाज में फॉगिंग नहीं हो पाई है। पिछले वर्ष हालांकि दून में डेंगू का कोई पेशेंट नहीं मिला था, जबकि 2019 में डेंगू ने सिटी में कहर बरपाया था।