देहरादून: दून में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) का दूसरा पंप बुधवार से शुरू हो गया। यह सीएनजी पंप रेसकोर्स में पुलिस लाइन स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शक्तिमान पेट्रोल पंप पर स्थापित किया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते मालसी स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मालसी फि¨लग स्टेशन पर दून के पहले सीएनजी पंप का उद्घाटन हुआ था।

पंप का उद्घाटन डीआइजी अरुण मोहन जोशी, गेल गैस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक देहरादून प्रवीन कुमार, उप महाप्रबंधक मनीष गोयल आदि ने किया। इस मौके पर डीआइजी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में यह पहला सीएनजी पंप है। दून आने वाले पर्यटकों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी। भविष्य में देहरादून के लोग जब सीएनजी गाडि़यों का इस्तेमाल करने लगेंगे, तब उन्हें भी इस पंप का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिस भी सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल पर विचार कर सकती है। हालांकि, इस पर निर्णय शासन स्तर से लिया जाएगा।

गेल गैस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक देहरादून प्रवीन कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन के डोईवाला और सहस्त्रधारा स्थित पेट्रोल पंप पर भी अगले महीने के अंत तक सीएनजी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उद्घाटन समारोह में एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी देहात पीएस डोभाल, एसपी क्राइम लोकजीत सिंह, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल, सीओ डालनवाला विवेक कुमार, सीओ सदर अनुज कुमार, सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी, पंप कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी, देवेंद्र नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।