देहरादून, ब्यूरो:
अक्सर नानी के घर पहुंचने वाली खुशी और रचना जब भी नानी के पास पहुुंचती थी, उनका खेलना व मुस्कराना खास होता था। लेकिन वेडनसडे का दिन उनके लिए काल बना। नानी की आंखों के सामने दोनों बरसाती नाले के उफान में बह गईं। चंद मिनटों में ही घर में मातम छा गया। परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर कुदरत ने उनके साथ ये क्या अन्याय कर डाला। बताया गया कि खुशी और रचना को बारिश में नहाना भी बहुत पसंद था और रोज की तरह खेल भी रही थीं। नानी वहीं पास में बैठी उन्हें देख रही थीं। लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था। पलक छपकते ही दोनों नानी के आंखों के सामने से ही ओझल हो गईं। बच्चियों के पिता सुनील पासवान दून में मजदूरी करते हैं। वह मूल रूप से परिवार सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है।

करीब डेढ़ बजे की घटना
दून में लक्कड़मंडी लक्खीबाग निवासी सुनील पासवान अपनी दोनों बेटियों खुशी (8) और रचना (6) के साथ सौंधोवाली आमवाला स्थित ससुराल गए थे। वहां दोपहर में खुशी और रचना घर के समीप स्थित बरसाती नाले के किनारे खेल रही थीं। इस बीच करीब डेढ़ बजे मूसलाधार वर्षा होने लगी। कुछ देर बाद नाला अचानक उफान पर आ गया और दोनों बच्चियां पानी में बह गईं। करीब सवा दो बजे रायपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस की चीता टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों के साथ बच्चियों की तलाश शुरू की। नाले के उफान को देखते हुए एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया। कुछ देर बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर एक खाली प्लाट में खुशी बेसुध मिली। बताया जा रहा है कि खुशी पानी के बहाव के साथ खाली प्लाट में पहुंच गई थी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि, देर रात तक दूसरी बच्ची का पता नहीं चल पाया था। बच्चियों का पिता सुनील मजदूरी करता है।
विधायक और मेयर ने जताया शोक
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इधर, मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की।

दून में बारिश
-दून में दो घंटे में 60 मिमी वर्षा
-ऋषिकेश के नीलकंठ में सर्वाधिक 62 मिमी
-नरेंद्रनगर में 60 मिमी वर्षा दर्ज
-दून के करनपुर में 60 मिमी
-मोहकमपुर क्षेत्र में 55 मिमी
-सहस्रधारा क्षेत्र में 40 मिमी
-आशारोड़ी क्षेत्र में 34 मिमी

बिंदाल व रिस्पना को लेकर अलर्ट जारी
इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने रिस्पना व बिंदाल नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के अनुसार इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया है। इधर, वेडनसडे को मूसलाधार बारिश के बीच राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की सूचना भी मिली। जिनमें हरिपुरम जीएमएस रोड, सहस्रधारा धरना शामिल रहे। वहीं, इंदिरा नगर में वैभव स्वीट शॉप के पास पेड़ गिरने की सूचना मिली। रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव के कारण स्कूटी सवार एक व्यक्ति नाली में घुस गया। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

dehrdun@inext.co.in