- 19 अक्टूबर की रात दून अस्पताल चौक पर मेडिकल स्टोर मालिक को हथियार दिखाकर छीना था बैग

DEHRADUN: दून अस्पताल चौक पर मेडिकल स्टोर संचालक से तमंचे की नोक पर बैग लूटने के मामले में पुलिस ने जीवा गैंग के शार्प शूटर मुजाहिद उर्फ खान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस व दो खुखरी बरामद की गई हैं। मुजाहिद पर लखनऊ, हरिद्वार और देहरादून में हत्या, गैंगस्टर व आ‌र्म्स एक्ट की धाराओं में मामले दर्ज हैं।

बाइक सवार बदमाशों ने की थी लूट

पुलिस लाइन में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दून अस्पताल चौक पर लूट हो गई है। यह वारदात बाइक सवार तीन बदमाशों ने की है। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक गौरव भार्गव का बैग लूटकर फरार हुए हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने रात को ही शहर के प्रमुख मार्गो पर नाकेबंदी करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। इस बीच क्रॉस रोड पर लगे कैमरे की फुटेज में बदमाशों का साफ हुलिया दिखाई दिया। जांच के दौरान पता लगा कि फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपी का चेहरा मुजाहिद उर्फ खान नाम के अपराधी से मिलता है। मुजाहिद, जोकि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का शार्प शूटर है और वर्तमान में जमानत पर है। दून में वह डालनवाला क्षेत्र में रह रहा है। जांच में जुटी पुलिस टीम को पता चला कि मुजाहिद ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। डीआईजी ने बताया कि इस वारदात में बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा तो वह दूसरी वारदात की फिराक में लग गए। जिस पर पुलिस ने मुजाहिद उर्फ खान निवासी डालनवाला को उसके दो अन्य साथियों कलीम अहमद निवासी रायपुर, देहरादून और लखीमपुर के रहने वाले तरुण तिवारी के साथ दून के पंत रोड से गिरफ्तार कर लिया।