उत्साह से भर गई लड़कियां

गांधी पार्क में ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम के दौरान नारी शक्ति ने भारी संख्या में शिरकत की। इस दौरान सुभाष चंद्र बोस और बाला साहेब अमर रहे के नारे लग ही रहे थे कि तभी शिवसेना कार्यकर्ता एक गिफ्ट पैक लेकर वहां पहुंचे। जिसके खुलते ही वहां मौजूद लोग सोच में पड़ गए। माना गया पैकेट में चाकू गलती से आ गया होगा, लेकिन कुछ ही देर में एक-एक चाकू वहां मौजूद तमाम लड़कियों और महिलाओं को बांटा जाने लगा। बताया गया इस धारदार हथियार का इस्तेमाल आत्म सुरक्षा के लिए जरूरी है। फिर क्या था हाथ में चाकू आते ही लड़कियां उत्साह से भर गई। स्थिति ये हो गई कि किसी ने देख भी लिया तो आज उसका काम तमाम हो जाएगा।

अनोखे gift को लेकर चर्चा

शायद यह पहला मौका रहा होगा जब दून में किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रोग्राम में चाकू बांटे गए हों। शिवसेना के राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि देश में गल्र्स की स्थिति ठीक नहीं है। दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद इनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। चाकू बांटने का मकसद केवल इतना था कि जरूरत पडऩे पर लड़कियां इसका इस्तेमाल कर सकें। महिलाएं खुद जागरुक होंगी तभी रेप या फिर छेड़छाड़ की घटना पर रोक लग सकती है। उधर, इस अवसर पर एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष महक सखूजा ने कहा कि शिवसेना के इस प्रयास से नारी शक्ति को काफी बल मिलेगा।

बापू के सामने बंटे चाकू

भले ही इस प्रोग्राम का मकसद साफ रहा हो, लेकिन पार्क में घूमने आए कई बुजुर्ग इससे खासे नाराज दिखे। उनका कहना था कि गांधी की प्रतिमा के सामने चाकू बांटा जाना कहीं से उचित नहीं है। उन्हें सुरक्षा देने का काम पुलिस का है। इसका मतलब तो यही लगाया जा सकता है कि राजधानी की मित्र पुलिस अपने काम को ठीक से अंजाम नहीं दे रही है। प्रोग्राम में देवेंद्र सिंह, इंदिरा सिंह, राहुल चौहान, वीरेंद्र सिंह रावत, राज उप्पल, आशिष सिंघल, सुनिता, सोनिया, मनु अरोड़ा और पंकज तायल मौजूद रहे।