देहरादून, ब्यूरो:
दून हॉस्पिटल व कोरोनेशन हॉस्पिटल में इन दिनों आलम यह है कि हॉस्पिटल में पेशेंट की संख्या अधिक होने के कारण बेड भी कम पड़ रहे हैं। जिसके बाद पेशेंट को दूसरे हॉस्पिटल में रेफर करना पड़ रहा है। मेडिकल ओपीडी में जहां एक दिन में 300 पेशेंट पहुंचते थे। वहां इन दिनों 500 से ज्यादा पेशेंट पहुंच रहे हैं। जिससे इन दिनों एक्स्ट्रा डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।

रिपोर्ट नेगेटिव लेकिन हो रही परेशानी
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले पेशेंट में अधिकतर पेशेंट की डेंगू व मलेरिया की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें परेशानी हो रही है। जैसे जोड़ों में दर्द, प्लेटलेट्स डाउन होना, कमजोरी होना जैसी परेशानी आ रही है, जिसे देखते हुए डॉक्टर उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं।

दून हॉस्पिटल में यह केस ज्यादा
डेंगू
टायफायड
डायरिया
वायरल फीवर
फीवर विद रैश

ये आ रही परेशानी
तेज बुखार
पेट खराब
बदन दर्द
ज्वाइंट पेन
प्लेटलेट्स डाउन
कमजोरी लगना
भूख न लगना

चिकनगुनिया व टोमेटो वायरस की जांच नहीं
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डेंगू समेत अन्य वायरल फीवर की जांच तो संभव है। लेकिन, चिकनगुनिया व टोमेटो वायरस की जांच नहीं हो पाती है। इससे सबंधित कोई भी लक्षण मिलते है तो उसे जांच के लिए दूसरे हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है।

स्किन ओपीडी में भी बड़े पेशेंट
दून में इन दिनों स्किन ओपीडी में भी लगातार पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। स्किन ओपीडी में इन दिनों खुजली की परेशानी को लेकर पहुंच रहे है। डॉक्टर के अनुसार यह पानी में परेशानी के कारण लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। कई बार कभी धूप के कारण इसका असर लोगों के स्किन पर असर देखने को मिल रहा है।

यह आ रही दून में ओपीडी
एएनसी ओपीडी- 172
कैंसर ओपीडी- 25
डेंटल ओपीडी- 120
ईएनटी- 156
ऑप्थेमोलॉजी ओपीडी- 105
मेडीसिन ओपीडी- 498
न्यूरो सर्जरी - 27
गायनी ओपीडी- 189
ऑथो ओपीडी- 208
पीडियाट्रिक ओपीडी- 219
स्किन ओपीडी- 267
सर्जरी ओपीडी- 137
टीबी एंड चेस्ट ओपीडी-102
कार्डियोलॉजिस्ट ओपीडी- 134

वर्जन
दून में लगातार ओपीडी बढ़ रही है। जिसमें फीवर समेत टायफायड व मलेरिया व डेंगू के पेशेंट मिल रहे है। ऐसे भी पेशेंट है जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी उन्हें जोड़ों में दर्द के व प्लेटलेट्स कम होने की परेशानी हो रही है।
डॉ। हरीश बसेरा, एचओडी मेडिसिन डिपार्टमेेंट

बॉक्स
नशे में पहुंचा पेशेंट, मेडिकल स्टाफ को मारने की धमकी
बुधवार रात को दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में 30 वर्षीय साकिब नाम के युवक शराब के नशे में हंगामा कर स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। साकिब के खिलाफ हॉस्पिटल स्टाफ ने कोतवाली में कंप्लेन दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

देर रात नशे की हालत में पहुंचा था पेशेंट
बुधवार देर रात साकिब के परिजन उसे चोट लगने के कारण हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन, उसने मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर एवं स्टाफ कर्मचारियों के बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। हॉस्पिटल के सीनियर ईएमओ डॉ। एचएस भाटिया ने बताया कि इमरजेंसी स्टाफ को मारने की धमकी देकर उसके भाग जाने से डॉक्टर व स्टाफ में डर है। जिसके बाद इस विषय में कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई। इसके साथ ही हॉस्पिटल में डॉक्टर व स्टाफ की सुरक्षा की व्यवस्था की मांग की।

DEHRADUN@inextlive.co.in