देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफी ने बीती रात थाना भगवानपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरिद्वार जिले में इमलीखेड़ा रोड के पास से मोहत्सिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी, थाना भगवानपुर से 200 ग्राम स्मैक बरामद की। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ थाना भगवानपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पकड़ा गया नशा तस्कर मदरसे में टीचर का कार्य करता था।

रखी जा रही थी नजर
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति भारी मात्रा में स्मैक तस्करी कर रहा है। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स फोर्स कुछ समय से उस पर नजर रख रही थी। एसएसपी ने एक बार फिर अपने ऑफिस के नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।

पुलिस ने पकड़ी हजारों की चरस
सहसपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके उसके पास से 440 ग्राम चरस बरामद की है। इस चरस की कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र में नशे की तस्करी और बिक्री की रोकथाम के लिए गठित टीम ने चेकिंग के दौरान धर्मावाला क्षेत्र से कयूम नामक पैडलर को 305 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। एक और पैडलर साबिर को 135 ग्राम चरस के साथ सभावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कयूम पुत्र इकबाल सहसपुर के खुशहालपुर का और साबिर पुत्र कोसर ढकी का निवासी है।