-सीएम तीरथ सिंह रावत ने रायपुर-सेलाकुई रूट में ई-बस सर्विस को दिखाई झंडी

-परेड ग्राउंड में सिटी का पहला स्मार्ट टॉयलेट भी हुआ शुरू

देहरादून

देहरादून सिटी स्मार्ट बनने की ओर ट्यूजडे को दो कदम और आगे बढ़ गई। सिटी में एक नये रूट पर स्मार्ट ई-बस सर्विस शुरू की गई, जबकि स्मार्ट सिटी का पहला स्मार्ट टॉयलेट दूनाइट्स को समर्पित किया गया। सीएम तीरथ सिंह रावत ने परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में रायपुर-सेलाकुई रूट पर ई-बसेज को रवाना करने के साथ ही पहले स्मार्ट टॉयलेट का उद्घाटन किया।

बड़ी उपलब्धि बताया

इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने दून सिटी के लगातार स्मार्ट बनने की ओर अग्रसर होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ई-बस चलने से दून के लोगों को सुविधा मिलेगी और वे ज्यादा आराम के साथ यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने स्मार्ट टॉयलेट को भी एक अच्छी पहल बताया।

ये थे मौजूद

स्मार्ट बस सर्विस की शुरुआत और स्मार्ट टॉयलेट के उद्घाटन के मौके पर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, मेयर सुनील उनियाल गामा, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ ही विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, सहदेव पुंडीर, उमेश शर्मा काऊ और डीएससीएल के सीईओ व डीएम डॉ। आशीष कुमार श्रीवास्तव के साथ विभिन्न विभागों और डीएससीएल के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

सचिवालय तक सफर

ई-बस के उद्घाटन के बाद सीएम और अन्य अतिथियों ने इन बसों में यात्रा भी की। सभी वीआईपी परेड ग्राउंड से बस में सवार होकर सचिवालय तक गये।

ये होगा फेयर स्लैब

4 किमी तक रु 10

4 से 7 किमी रु 15

7 से 10 किमी रु 20

10 से 13 किमी रु 25

13 से 17 किमी रु 30

17 से 21 किमी रु 35

21 से 25 किमी रु 40

25 से 30 किमी रु 45

30 से 35 किमी रु 50

35 किमी से ज्यादा रु 55

स्मार्ट टॉयलेट में सुविधाएं

-मेल, फीमेल और हैंडीकैप्ड के लिए अलग-अलग तीन टॉयलेट सेट।

- जेंट्स टॉयलेट में 4 डब्ल्यूसी, 7 यूरिनल और 3 वॉश बेसिन

- फीमेल यूनिट में 4 डब्ल्यूसी, एक चाइल्ड केयर रूम, 4 पीस वॉश बेसिन।

- 665 स्क्वॉयर फीट में बना है स्मार्ट टॉयलेट।

- यूज करने के बाद सफाई के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम।

-फीमेल सेक्शन में सेनेटरी पैड वैंडिंग मशीन। साथ में सेनेटरी पैड इंसीनरेटर।

टॉयलेट फीस

डब्ल्यूसी के लिए 5 रुपये चार्ज लगेगा। यूरिनल्स पूरी तरह फ्री।

-सेनेटरी पैड 5 रुपये में उपलब्ध होगा।

-स्मार्ट टॉयलेट में क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध।

7 और स्मार्ट टॉयलेट

-दून हॉस्पिटल

-कलेक्ट्रेट कॉम्पलेक्स

-परेड ग्राउंड

-परेड ग्राउंड- 2

-सब्जी मंडी निरंजनपुर

-आईएसबीटी

-पुरानी तहसील सदर