फोटो समाचार

-नए प्रारूप के साथ स्मार्ट सिटी पर आखिरी मुहर लगी

-नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा गया प्रोजेक्ट

-पार्षदों की मांग पर किया गया था प्रस्ताव में बदलाव

>DEHRDUN:

नगर निगम बोर्ड की बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर आखिरी मुहर लग गई। नया प्रोजेक्ट देखें तो ब्0 प्रतिशत देहरादून स्मार्ट सिटी के दायरे में आ जाएगा, वहीं इसका फायदा आधे से अधिक शहरवासियों को मिलेगा। पिछली बैठक में पार्षदों द्वारा बताए गए क्षेत्रों को बदले प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया था। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट क्भ् अप्रैल तक केंद्र को सौंपा जाएगा।

स्मार्ट सिटी का दायरा ब्000 एकड़

सोमवार को मेयर विनोद चमोली की अध्यक्षता और नगर आयुक्त नितिन सिंह भदौरिया, भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों की मौजूदगी में हुई बोर्ड बैठक हुई। स्मार्ट सिटी की बात करें तो पहले लगभग फ्700 एकड़ में यह प्रोजेक्ट बन रहा था, लेकिन नए बदलाव के साथ अब इसका क्षेत्रफल बढ़कर चार हजार एकड़ हो गया है। बहल चौक से घंटाघर होते हुए बल्लूपुर चौक, वसंत विहार, माजरा, आईएसबीटी, प्रिंस चौक, कांवली रोड तक का पूरा हिस्सा शामिल कर लिया गया है।

यह होगी स्मार्ट सिटी की खासियत

इस प्रोजेक्ट के तहत बताया गया कि सरकारी भूमि वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। डीएवी पीजी कॉलेज को बॉर्डर पर रखा गया है। नगर निगम की बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने का प्रयास होगा। इसके अलावा साइकिल ट्रैक, अंडरग्राउंड डस्टबिन, बिजली, पानी और दूरसंचार की अंडर ग्राउंड केबिल, प्लाजमा गैसिफिकेशन टेक्नोलॉजी से आसान कूड़ा निस्तारण, स्मार्ट पोल, सीसी टीवी कैमरे, पॉल्यूशन सेंसर, मोबाइल शौचालय आदि सुविधाएं होंगी।

इन वार्ड को किया गया शामिल

वार्ड क्भ् घंटाघर, क्8 कालिका मंदिर, क्9 तिलक रोड, ख्0 खुड़बुड़ा, ख्क् शिवाजी मार्ग, ख्ख् इंद्रेशनगर, ख्फ् धामावाला, ख्ब् झंडा मोहल्ला, भ्ब् पटेलनगर, भ्भ् गांधीग्राम, ब्7 टर्नर रोड, ब्8 इंद्रापुरम, ब्9 द्रोणपुरी, भ्0 कांवली, भ्क् इंद्रानगर, भ्ख् वसंत विहार, भ्फ् मोहित नगर, भ्म् यमुना कालोनी, भ्7 गोविंदगढ़, भ्8 श्रीदेवसुमन नगर, भ्9 बल्लूपुर, क्ख् बकरालवाला, क्7 एकेपी, ब्भ् निरंजनपुर, ब्म् माजरा शामिल किए गए हैं।

यह प्रस्ताव भी हुए नगर बोर्ड बैठक में पास

-टीचर्स कॉलोनी में नगर निगम की भूमि पर आवंटियों से धनराशि जमा कराकर फ्री होल्ड कार्रवाई करना

-नगर निगम की दुकानों की नीलामी

-केदारपुरम की जमीन की श्रेणी बदलने, तहसील चौक, अमूत कौर रोड, गोविंद बल्लभ पंत मार्ग, चकरोता रोड, ओएनजीसी कौलागढ़ रोड से अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने, इस रोड से विस्थापितों को डालनवाला रायपुर रोड चूना भट्टा के बाद ब्ख् दुकानों को आवंटन करने को उस भूमि की श्रेणी बदलना

-नगर निगम क्षेत्र में जियो रिलाइंस के नाले, खाले की भूमियों पर ख्ख् मेबाइल टॉवर बीस वर्ष के लिए लगाने की अनुमति देने सहित ख्फ् प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गए।

-----------

इन मुद्दों पर सभासदों ने किया हंगामा

नगर निगम बोर्ड की बैठक में सभासदों ने सिटी में अतिक्रमण होने को लेकर हंगामा किया। मेयर ने सिटी में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने की बात कही। इसके अलावा सफाई समय से न होने,सड़कों पर सुअर घूमने को लेकर भी हंगामा हुआ। सभासदों ने नगर निगम में एफडी कराने पर सवाल उठाए, जिसमें मेयर ने कहा कि इससे नगर निगम की आय बढे़गी। इसके बाद मामला शांत हुआ।