- देहरादून स्मार्ट सिटी के देहरादून वन एप में है कई सुविधाएं
- स्टॉपेज पर बस की टाइमिंग से लेकर भवनों के नक्शे तक की जानकारी

देहरादून (ब्यूरो): घर बैठे ही आप कई सुविधाओं का लाभ ले कर पैसे के साथ समय की बचत कर सकते हैं। पिछले साल स्मार्ट सिटी ने दून वन नाम से एक एप लॉन्च किया था, जिसमें सिटीजन की हेल्प के लिए कई सुविधाएं प्रोवाइड कराई जा रही है। सिटी सर्विलांस से लेकर जीआईएस सिस्टम के जरिए तमाम सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अफसरों का दावा है कि यह एप भविष्य में स्मार्ट सिटी सिटीजन के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। अभी इस एप को 6320 लोगों ने डाउनलोड किया है।

गंदी हरकत करने वाला तत्काल पकड़ा जाएगा
घर से निकलते ही आप स्मार्ट सिटी के हाईटेक कैमरों की नजर में रहेंगे। चौराहों से लेकर जगह-जगह पर सड़क पर लगे ये कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट हैं। बस स्टॉपेज या अन्य जगहों पर आपके साथ कोई गलत हरकत करता है, या लड़ाई-झगड़ा करता है तो सिटी सर्विलांस सिस्टम के जरिए पुलिस चंद मिनट में आपके पास पहुंच जाएगी। इस पर कंट्रोल से सीधी नजर रखी जा रही है।

चौराहों पर ट्रैफिक की भी मिल रही जानकारी
किस चौराहे पर कितना ट्रैफिक है इसकी जानकारी भी आपको एप में मिल जाएगी। आप एप देखकर जाम से पहले ही अपना रूट डायवर्ट कर सकते हैं। इससे आपके समय की बचत होगी और वाहन का ईंधन की बरबाद होने से बचेगा।

बच सकते हैं चालान से
पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए आपको वाहन के नो पार्किंग जोन में हटाने की कहीं पर भी सूचना मिल सकती है, जिससे आप पुलिस के जुर्माने से बच सकते हैं। बस स्टैंड में लगे वैरियेबल साइन बोर्ड पर बस और एंबुलेंस कितनी देर में पहुंच रही है इसकी जानकारी डिस्पले बोर्ड पर मिल जाएगी। पूरा शहर वाईफाई सिस्टम से जुड़ गया है। प्रदूषण को लेकर शहर के किसी भी एरिया में आक्सीजन और कार्बनडाई आक्साइड गैस आदि के बारे में आसानी से जान सकते हैं।

कचरा उठाने वालों का झूठ भी पकड़ रहे जीपीएस
यदि आपके आस-पड़ोस में कूड़ा है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसकी एप में कंपलेन करेंगे। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की गाड़ी कब कितने बजे पहुंचा इसकी कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी। कूड़ा उठा या नहीं इसका भी पता चल जाएगा। इसके अलावा एमडीडीए में नक्शा पास कराने की भी एप में जानकारी मिल रही है। धीरे-धीरे इसमें दूसरे विभागों को भी जोडऩे कवायद चल रही है।

एप में ये मिल रही सुविधाएं
-चौराहों और बस स्टॉपेज पर हाईटेक कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग
-सिटी सर्विलांस सिस्टम के जरिए लोकेशन
-इमरजेंसी पैनिक बटन की सुविधा
-रोड पर ट्रैफिक की जानकारी
-मैसेज डिसप्ले बोर्ड पर बस-एम्बुलसे आदि की जानकारी
-हर एरिया के पाल्यूशन की जानकारी
-डोर टू डोर कूड़ा उठान की गाडिय़ों को जीपीएस से जोड़कर मॉनिटरिंग
-एमडीडीए के नक्शों के रजिस्ट्रेशन और नक्शा पास की जानकारी
-क्रास पेडेस्ट्रेन लाइन के जरिए चौराहा पार करने की सुविधा
-इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

ये सुविधाएं जुड़ेंगी भविष्य में
- बिजली और पानी के बिल और कंपलेंट की सुविधा भी मिलेगी
- एमडीडीए और नगर निगम के अलावा अन्य सरकारी विभागों की सुविधा भी मिलेगी
- स्मार्ट पार्किंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे।
-टूरिस्ट डेस्टीनेशन और उनकी लोकेशन की जानकारियां भी मिलेगी

2021 में लॉन्च किया गया दूनवन एप
6320 लोग जुड़ गए हैं एप में
300 जगह वाईफाई से लैस
262 हाईटेक कैमरों से कड़ी निगरानी और मॉनिटरिंग
105 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन कैमरे
49 रोड लाइन वॉयलेशन डिटेक्शन
29 स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन
76 टैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

स्मार्ट सिटी के दूनवन एप का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एप के जरिए दी जा रही सुविधाओं को भविष्य में और रिच किया जाएगा। शहर में सिटीजन की हर जरूरी सुविधाओं और जानकारियों को एप के जरएि देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोनिका, सीईओ और डीएम देहरादून
dehradun@inext.co.in