-स्मार्ट सिटी के कार्यो की जांच परख को पैदल सड़क पर निकले सीएम

-तय सीमा के भीतर देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्य होने चाहिए पूरे

-किया पलटन बाजार व परेड ग्राउंड का करीब से निरीक्षण

-कार्यो के दौरान आमजन व व्यापारियों को न हो परेशानी

-निर्माण के बाद उड़ने वाली मिट्टी धूल के लिए रोज होगा पानी का छिड़काव

देहरादून, स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो पर उठ रहे सवालों के बीच आखिरकार सीएम तीरथ सिंह रावत भी सड़क पर उतरे। संडे को सीएम ने पलटन बाजार व परेड ग्राउंड का विजिट किया। जहां अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरे हों। साफ कहा कि व्यापारियों व आम लोगों को परेशानी न हो, इसको लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

पलटन बाजार का टारगेट 30 अप्रैल

विजिट के दौरान सीएम ने डीएससीएल के सीईओ व डीएम को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में लगी सभी एजेंसियों के माध्यम से कार्य में और तेजी लाई जाए। निर्माण संबंधी सभी कार्य रात में पूरे किया जाएं। धूल की समस्या के समाधान के लिए कार्य स्थल पर पानी का रोजाना छिड़काव किया जाए। सीएम ने ये निर्देश दिये कि पल्टन मार्केट में सड़क निर्माण के साथ ही सीवरेज और केबिल के अंडरग्राउंड संबंधी जो भी कार्य हैं, उनको भी साथ में ही पूरा किया जाए। निर्माण कार्य एक छोर से पूरे हों, जिससे लोगों को परेशानी न हो। पलटन बाजार में निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट 30 अप्रैल को रखा गया है। ये भी सुनिश्चित किया कि कार्य में किसी भी प्रकार से क्वालिटी समझौता न हो। इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास आदि अधिकारी मौजूद रहे।

एक साथ ये कार्य होंगे पूरे

-बिजली

-सीवरेज

-सड़क निर्माण

-अन्य कार्य

-ब्यूटिफिकेशन कार्य

-स्मार्ट सिटी के कार्य पूरे होने है 2023

-पलटन बाजार के काम पूरा करने का लक्ष्य 2021

-स्मार्ट सिटी का पूरा बजट --1407 करोड़