- सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक कई इलाकों में जाम व सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

देहरादून,

मंडे को बाजार खुलते ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक पल देखने के बाद कुछ बाजारों व इलाकों में ऐसा महसूस होने लगा कि मानो इसके बाद अब सामान ही नहीं मिल पाएगा। इस हड़बड़ाहट में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी। कुछ इलाकों में पुलिस ने पसीने बहाए, लेकिन जिन इलाकों में पुलिस नहीं पहुंच पाई। वहां कोविड क‌र्फ्यू के नियम कानून तार-तार होते दिखाई दिए।

18 मई तक कोविड कफ्र्यू

सरकार ने संडे को लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए संडे को 18 मई तक सख्त कोविड कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए आम जन को मंडे को दोपहर एक बजे तक का समय दिया गया। लेकिन इस दौरान फल, दूध, सब्जी, किराना की दुकानों को सुबह सात बजे से लोग पहुंचने लगे। कई बाजारों में तो जरूरी वस्तुओं की खरीदारी करने वालों की भीड़ इस कदर जुटी दिखी कि हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आने लगी।

इन इलाकों में रही भीड़

-आढ़त बाजार

-धामावाला

-दर्शनी गेट

- सरनीमल बाजार,

-झंडा बाजार,

-रामलीला बाजार

-हनुमान चौक

इन इलाकों में रहा जाम::

-आढ़त बाजार

-सहारनपुर चौक

- नवादा

- नेहरू कालोनी

- बंजारावाला

- धर्मपुर

-कारगी चौक

-आईएसबीटी

- मोहब्बेवाला

- पंडितवाड़ी

- माजरा मंडी

- प्रेमनगर

- खुड़बुड़ा मोहल्ला

-राजपुर रोड

-छह नंबर पुलिया