देहरादून (ब्यूरो) मंडे को अचानक एसएसपी अजय सिंह सड़क पर उतरे। उन्होंने शहर के तमाम इलाकों में अस्थाई अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग को करीब से देखा। वही, उन्होंने सिटी के सबसे व्यस्ततम मार्गों और चौक चौराहों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण व अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि जब इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रशासन व अन्य संबंधित विभागों ने अस्थाई अतिक्रमण हटाए। तब सड़कें पूरी खाली नजर आईं। इतने बड़े इवेंट के दौरान ट्रैफिक की भी दिक्कत नहीं आई। इसी को लेकर अब पुलिस सख्त नजर आ ही है।

कार्रवाई के दौरान दिखा ट्रैफिक प्रेशर
एसएसपी ने मंडे को जिन इलाकों का दौरा किया, वहां सड़कों के किनारे व फुटपाथ पर कब्जों को भी पुलिस ने तत्काल हटवाया। अतिक्रमण में ठेली, रेहड़ी सबसे ज्यादा शामिल थे। इस वजह से कई बार दोपहर में कई इलाकों में ट्रैफिक प्रेशर भी देखने को मिला। खासकर घंटाघर से चकराता रोड, बल्लूपुर से बल्लीवाला तक ज्यादा ट्रैफिक प्रेशर दोपहर में दिखा।

तैनात किए जाएंगे यातायात मित्र
एसएसपी की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों के बाहर गलत तरीके से की जा रही पार्किंग पर व्यापारियों के साथ मीटिंग करें। जहां पार्किंग की दिक्कत आ रही है, वहां 20 से 25 व्यापारियों का एक ग्रुप बनाया जाए। जिनके द्वारा आपसी सहमति से अपने निजी खर्च पर दुकानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था करें। इसके लिए एक व्यक्ति को यातायात मित्र के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उक्त व्यक्ति को यातायात पुलिस की ओर से ट्रेेनिंग व वर्दी भी दी जाएगी।

यातायात मित्र की जिम्मेदारी
-हर क्षेत्र में दुकानों के बाहर व्यापारियों की सहमति से होगी यातायात मित्र की नियुक्ति।
-इससे उस इलाकों में ट्रैफिक का होगा बेहतर संचालन।
-व्यापारी व यातायात मित्र सुनिश्चित करेंगे कि दुकानों की पार्किंग व्यवस्थित हो।
-इस व्यवस्था से अनावश्यक रूप से दुकानों के बाहर कोई भी आड़े-तिरछे वाहन खड़ा नहीं कर सकेगा।

dehradun@inext.co.in