कोरोना की रफ्तार को देखते हुए अलर्ट मोड पर पुलिस

देर रात अचानक आशारोड़ी चेक पोस्ट पहुंचे एसएसपी

देहरादून,

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ते ही दून पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। एसएसपी डॉ। योगेन्द्र सिंह रावत ने मोर्चा संभालते हुए देर रात आशारोड़ी चेक पोस्ट का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान चेक पोस्ट पर मेडिकल जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना इंचार्ज क्लेमेंटटाउन और चौकी इंचार्ज आशारोड़ी को जरुरी निर्देश भी दिए। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही इसके बाद शाम को दून के सीनियर ऑफिसर के साथ मीटिंग कर कोरोना -2 के लिए प्लान तैयार किया। एसएसपी ने एसओपी के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। पब्लिक को अवेयर करने के लिए मुख्य चौराहों पर पीए सिस्टम और थाना क्षेत्रों में सरकारी वाहनों में लाउड हेलरों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। जनपद की सीमाओं पर स्थित चैक पोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों, व्यक्तियो की पूर्ण सुरक्षा बरतते हुए प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।