-गत दिनों गाय के बछड़े व दो लंगूर पर डॉग्स कर चुके हैं हमला

देहरादून, कोरोना संक्रमण का असर अप्रत्यक्ष तौर पर जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। खासकर स्ट्रीट डॉग्स पर। यही वजह है कि शाम ढ़लते ही शहर के तमाम इलाकों में सड़कों पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग का झुंड अब एग्रेसिव हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट व नगर निगम को कई फोन पहुंच रहे हैं। यहां तक कि कई इलाकों से शिकायतें मिल रहे हैं कि स्ट्रीट डॉग्स ने गाय के बछड़े पर हमला बोला है। दो दिन पहले ही राजपुर रोड पर डॉग्स के एक झुंड ने दो लंगूर को घायल कर डाला।

रोज रिसीव हो रही तमाम इलाकों से फोन कॉल्स

शहर में गत 26 अप्रैल से कोविड कफ्र्यू लागू है। सीमित समय के लिए आवश्यक सामग्री की दुकानें खुल पा रही हैं। जबकि होटल, रेस्टारेंट बंद है। लोग सीमित संख्या में रात के वक्त भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसका नुकसान तमाम इलाकों में सड़कों पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स पर पड़ता दिख रहा है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि डॉग्स के झुंड ने कोटा संतूर में गाय के बछड़े पर हमला बोल दिया। जबकि विभाग रोज कई फोन काल्स रिसीव कर रहा है कि कई इलाकों में लोगों पर डॉग्स हमलावर हो रहे हैं। ह्यूमन राइट्स सोसायटी के डॉग पॉपूलेशन मैनेजमेंट प्रोग्राम के डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि कोविड कफ्र्यू के दौरान स्ट्रीट डॉग्स के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए सुनसान सड़कों पर वे एग्रेसिव होते जा रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार गत वर्ष नगर निगम ने दून के तमाम इलाकों में 22 हजार से अधिक स्ट्रीट डॉग्स के डाटा जुटाया था।