DEHRADUN: थाना सहसपुर अंतर्गत सभावाला में रंगाई, पुताई का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। चार दिन बाद युवक की क्फ् अप्रैल को शादी थी, जिसको लेकर परिवार खुशी भरे माहौल में तैयारी में जुटा था। युवक की ओर से उठाए गए इस कदम से पूरे परिवार में मातम छा गया। सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सभावाला निवासी परमजीत ख्ख् पुत्र ज्ञानचंद रंगाई पुताई का कार्य कर अपने परिवार की आजीविका चलाता था। मंगलवार की रात में वह अपने घर पर लेंटर के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो शादी की सारी खुशियां गम में बदल गई। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज सभावाला किशन देवरानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विकासनगर मोरचरी भेजा। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला, जिसमें युवक परमजीत ने लिखा था कि वह अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहा है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत के अनुसार सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।