देहरादून(ब्यूरो) : 'विकसित उत्तराखंड झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक व नोडल अधिकारी केएस चौहान ने बताया कि 'विकसित उत्तराखंड झांकी के अग्र भाग में कुमाऊंनी महिला को पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है। जबकि, पारंपरिक व्यंजन मंडुवा, झंगोरा, रामदाना व कौणी की खेती व राज्य पक्षी जैसे राज्य पक्षी मोनाल को भी दर्शाया गया है। झांकी के मध्य भाग में होम स्टे को अंकित किया गया है। यही वह योजना है, जिससे हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।


झांकी में प्रथम गांव के लिए कनेक्टिविटी


नोडल अधिकारी के अनुसार वर्ष 2023 में भारत सरकार ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया था। इसके अतिरिक्त लखपति दीदी योजना से राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वयं सहायता समूह में कार्य करते हुए स्थानीय महिलाएं व सुंदर पहाड़ों में सौर ऊर्जा और मोबाइल टावर को भी उकेरा गया है। 'विकसित उत्तराखंड झांकी के आखिरी भाग में ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट, रोपवे और भारत के प्रथम गांव माणा के लिए रोड कनेक्टिविटी को भी झांकी में दर्शाया गया है। इन योजनाओं से उत्तराखंड में यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।

dehradun@inext.co.in