-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड का सीएम की मौजूदगी में दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर
-पीस टू प्रॉसपैरिटी की टैगलाइन पर दिसंबर में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

देहरादून, 15 सितम्बर (ब्यूरो)।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कर्टेन रेजर के मौके पर थर्सडे को आईटीसी ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को दिया। जबकि, महिन्द्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लि। के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू साइन हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फस्र्ट डे इतने बड़े इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव पर सहमति यह दिखाती है कि इन्वेस्टर्स उत्तराखंड को लेकर कितने ज्यादा उत्सुक हैं और सरकार तत्पर है।

ये आए प्रस्ताव, हुआ एमओयू
-आईटीसी ने 5000 करोड़ के निवेश का दिया प्रस्ताव
-महिन्द्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ का एमओयू
-ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू साइन
-सरकार को दावा, उत्तराखंड को मिले 7600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
-सीएम बोले-उत्तराखंड में पीस ऑफ डूइंग बिजनेस, जुटाएंगे दुनियाभर से इन्वेस्टर्स
-राज्य में बनाई गईं नई नीतियां, इन्वेस्टर्स को रिझाने के लिए कई देशों में होंगे रोड शो

7600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
ढाई लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार राज्य में 8 व 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है। थर्सडे को इसी क्रम में नई दिल्ली में आयोजित कर्टेन रेजर कार्यक्रम में संभावनाओं का शोकेस सजाते हुए सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने बताया कि इंडस्ट्रियलिस्ट की सुविधा के लिए सरकार ने कई नई नीतियां बनाई हैं। वहां सिर्फ ईज आफ डूइंग बिजनेस ही नहीं, बल्कि पीस आफ डूइंग बिजनेस भी है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार को 7600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम ने इस दौरान डेस्टिनेशन उत्तराखंड-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर सरकार के वर्कप्लान व रोडमैप पर बात की। कहा, सरकार ने कई पुरानी नीतियों में संशोधन करते हुए करीब 30 नई नीतियां बनाई हैं।


ये प्रमुख नीतियां::
-पर्यटन नीति
-एमएसएमई नीति
-स्टार्टअप नीति
-लॉजिस्टिक्स नीति
-निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना को नीति

इंडस्ट्रियलिस्ट ने किए एक्सपीरियंस शेयर
सीएम ने कहा कि राज्य में संचालित उद्योगों में श्रमिक असंतोष की घटनाएं न के बराबर हैं। यही वजह है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की टैग लाइन पीस टू प्रॉसपेरिटी बनाई है। पहले से राज्य में संचालित उद्योग भी अपने कारोबार के विस्तार के लिए तैयार हैं। यही उद्यमी उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उद्योग समूहों के सुझावों पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य में निवेश के बेहतर माहौल के धामी के दावे पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए महिंद्रा होलीडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड के सीईओ कङ्क्षवदर ङ्क्षसह, सीआईआई नॉदर्न रीजन के चेयरमैन दीपक जैन, सीआईआई उत्तराखंड के चेयरमैन बिपिन गुप्ता और आईटीसी के वेदिराज कुलकर्णी ने मुहर लगाई।


::इंटरनेशनल लेवल पर होंगे रोड शो::
-लंदन, ङ्क्षसगापुर और ताइवान में होंगे इंटरनेशनल रोड शो
-दुनियाभर के इन्वेस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए होंगे रोड शो आयोजन
-25 से 28 सितंबर तक लंदन में इंटरनेशनल रोड शो, सीएम शामिल होंगे।-अक्टूबर फस्र्ट वीक में ङ्क्षसगापुर व ताइवान

16 से 20 अक्टूबर तक
-इसी दौरान दुबई और आबूधाबी में भी होंगे रोड शो के आयोजन।-भारत में 3 अक्टूबर को पहला रोड शो दिल्ली में होगा।-अहमदाबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई व हैदराबाद में रोड शो

सीएम धामी बोले--
-उत्तराखंड ने राज्य में निर्मित 9 प्रोडक्ट्स में जीआई टैग किए हैं हासिल।-कुमांऊ ब्यूरो ऑयल, मुनस्यारी राजमा, भोटिया दन, एपण रिंगाल, ताम्र उत्पाद, धुलमा, तेजपत्ता व बासमती चावल शामिल
-नेटल (बिच्छू घास), पिछौड़ा, आर्टिस्टिक कैंडल, मुखौटा व मंदिर के लिए जीआई टैग को आवेदन।
-'ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला 8वां स्थान
-नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में पहले नंबर पर।
-ऐसे ही स्टार्टअप रैंकिंग में भी उत्तराखंड 'लीडरÓ की कैटेगरीज में शामिल।
dehradun@inext.co.in