- 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबले

DEHRADUN: उत्तराखंड तीरंदाजी संघ की ओर से आयोजित 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालक वर्ग के इंडियन राउंड टीम इवेंट में झारखंड ने गोल्ड मेडल और बालिका वर्ग के इंडियन राउंड टीम इवेंट में मणिपुर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बुधवार को कम्पाउंड राउंड के खिलाड़ी देहरादून पहुंचेंगे। यह मुकाबला 11 मार्च से शुरू होगा।

शुभम कुमार ने जीता गोल्ड

देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में बालक वर्ग के इंडियन राउंड की 30 मीटर स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के शुभम कुमार ने गोल्ड मेडल, राजस्थान के राधेश्याम ने सिल्वर व महाराष्ट्र के आकाश सवाता ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। 40 मीटर स्पर्धा में महाराष्ट्र के आकाश ने गोल्ड, मणिपुर के एस रॉबर्ट सिंह ने सिल्वर व हरियाणा के सुनील ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। बालिका वर्ग के इंडियन राउंड की 40 मीटर स्पर्धा में झारखंड की वर्षा ने गोल्ड, गुजरात की रथवा अमिता ने सिल्वर व मणिपुर की वांगखेम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। 30 मीटर स्पर्धा में झारखंड की साबित्री कुमारी ने गोल्ड, वर्षा ने सिल्वर व उत्तर प्रदेश की स्वाति मौर्य ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। बालक वर्ग के ओलंपिक राउंड 50 मीटर में झारखंड के माकलिन बारी ने गोल्ड, महाराष्ट्र के आकाश सवाता ने सिल्वर और उत्तर प्रदेश के अवनीष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की स्वाति मौर्य ने गोल्ड, बिहार की पूजा कुमारी ने सिल्वर मेडल और गुजरात की रिया परमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मिक्स्ड डबल्स में हरियाणा के सुमित व सोनिया की जोड़ी ने गोल्ड, उत्तर प्रदेश के शुभम कुमार व स्वाति मौर्य की जोड़ी ने सिल्वर और मणिपुर के रॉबर्ट सिंह व वांगखेम की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं, बालक वर्ग इंडियन राउंड के टीम इवेंट में झारखंड के माकलिन बारी, सचिन कुमार, जयपाल व लुटु ने स्वर्ण पदक, राजस्थान के राधेश्याम, विक्रम चौहान, अमरेंद्रजीत व शुभम ने सिल्वर मेडल और मणिपुर के रॉबर्ट सिंह, मुटुम, निखिल सिंह व चनमबम बोरिश सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।