-अगले मंडे को भी कारोबारियों के ट्रांजेक्शन को रहेगी भीड़

-23 से लेकर 26 अक्टूबर तक बैंकों में रहेगा अवकाश

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : दीपावली के दिन से लेकर संडे तक यानी चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। दीपावली ख्फ् अक्टूबर को है। अगले दिन भैया दूज और फिर सैटरडे, अगले दिन संडे। जाहिर है कि चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच शहर के कारोबारियों को अलावा आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन दिनों में एटीएम की खास भीड़ लग सकती है। साफ है कि अगर आप इन चार दिनों के बीच एटीएम का सहारा लेने की सोच रहे हैं तो शायद प्रॉब्लम हो जाए। इसके लिए पहले ही आपको दीपावली के लिए अपने खर्चे व पॉकेट मनी पहले ही सेफ करनी पड़ेगी तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

रहेगी बैंकों में खासी भीड़

दीपावली वाले वीक की बात छोड़ दी जाए तो अगले मंडे को बैंकों में खासी भीड़ रहने के आसार हैं। कारण, हफ्ते में बाजारों में हुए दीपावली के कारोबार को देखते हुए अगले मंडे से यह ट्रांजेक्शन शुरू हो जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा व्यापारियों की भीड़ रहेगी। स्टेट बैंक इंप्लाइज यूनियन के स्टेट सेक्रेट्री जगमोहन मेंदीरत्ता के मुताबिक दीपावली के बाद करीब तीन दिनों तक बैंकों में ट्रांजेक्शन की खासी भीड़ रहेगी। दीपावली से पहले यानी ख्क्, ख्ख् व ख्फ् को भी बैंकों में भी खासी भीड़ रहने के आसार हैं।