क्वालिटी बेटर करने को प्री बोर्ड जरूरी

स्टेट बोर्ड में प्री बोर्ड कराने का फैसला स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में बेहतर परफॅार्मेंस देने के मकसद से लिया गया था, प्री बोर्ड के जरिए बच्चे को एग्जाम देने के बाद बोर्ड एग्जाम से पहले सेल्फ एनालेसिस करने का मौका देना होता था। ताकि वह प्री बोर्ड के बाद बोर्ड एग्जाम में बेटर परफॉर्म कर सके, लेकिन आज यह महज फॉर्मेलिटी ही बनकर रह गया है। बोर्ड एग्जाम की डेट फाइनल हो चुकी है लेकिन प्री बोर्ड की डेट्स का अभी तक कुछ अता पता नही है। बोर्ड की डेट नजदीक आ रही है ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए प्री बोर्ड बेमायनें साबित होंगे। विभाग अधिकारियों के मुताबिक अभी तक बोर्ड की डेट्स को लेकर उलझन है, इसी कारण प्री बोर्ड के लिए भी डेट्स क्लियर नहीं हो पाई हैं।

डेट तो दूर पेपर भी तैयार नहीं

विभाग की ओर से प्री बोर्ड की डेट अभी तक फाइनल नहीं की गई है। इतना ही नहीं अभी तक प्री बोर्ड के लिए क्वेश्चन पेपर तक तैयार नही किए गए। 24 मार्च से बोर्ड के एग्जाम स्टार्ट हो जाएंगे। उससे कुछ दिन पहले प्रैक्टिकल्स शुरू हो जाएंगे। जनवरी सैकेंड वीक स्टार्ट हो चुका है। ऐसे में अगर क्वेश्चन पेपर भी तैयार नहीं हैं, ऐसे में प्री बोर्ड और भी लेट होंगे। इस देरी से स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड के बाद सेल्फ एनालिसिस करने का मौका नहीं मिलेगा। देर सवेर प्री बोर्ड कंडक्ट कराकर विभाग तो अपनी जिम्मेदारी निभा देगा, लेकिन इस बीच जिस मकसद से प्री बोर्ड होते हैं। वह मकसद महज फॉर्मेलिटी ही रह जाएगा।

रेमेडियलज क्लोसेज से भी महरूम

प्री बोर्ड एग्जाम के बाद अगर किसी स्टूडेंट को रिजल्ट बेहतर नहीं आता और वह किसी सब्जेक्ट में वीक पाया जाता है। तो ऐसे में उसके लिए रेमेडियल टीचिंग की व्यवस्था होती है, लेकिन अगर एग्जाम के लेट होने से रिजल्ट लेट होगा। बोर्ड एग्जाम की डेट इतनी करीब होती है कि बच्चों को रेमेडियल क्लासेज का लाभ भी नहीं मिल पाता।

सीबीएसई स्कूल्स में दिसंबर में हो चुके है एग्जाम

स्टेट बोर्ड ने सीबीएसई पैटर्न को अडॉप्ट किया था, लेकिन आपको बता दें कि सीबीएसई स्कूल्स में प्री बोर्ड दिसंबर में ही कंडक्ट करा चुके हैं। इसके अलावा सैकेंड प्री बोर्ड भी जनवरी के लास्ट तक करा दिए जाएंगे। दून इंटरनेशनल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल दिनेश बड़थ्वाल का कहना है कि स्कूल विंटर वेकेशन में बच्चे को सेल्फ एनालिसिस के लिए वक्त देता है। इसलिए दिसंबर की छुट्टियों से पहले ही फस्र्ट प्री बोर्ड संपन्न करा देता है। सैकेंड प्री बोर्ड के खत्म करने में भी स्कूल की कोशिश रहती है कि बच्चों को प्री बोर्ड के बाद कुछ वक्त अपनी तैयारियों के लिए एक्स्ट्रा मिल जाए।

क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए प्री बोर्ड कराए जाते है। बोर्ड की डेट तो लगभग फाइनल हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई डेट प्री बोर्ड के लिए फइनल नहीं की गई है। प्रैक्टिकल्स से पहले प्री बोर्ड करा दिए जाएंगे।

- एसपी खाली, चीफ एजुकेशन ऑफिसर, देहरादून

 अगर किसी बच्चे का रिजल्ट प्री बोर्ड में ठीक नहीं आता है। तो उसके लिए रेमेडियल क्लासेज चलाई जाती है,ताकि वो बेहतर कर सके। प्रीबोर्ड की डेट लेट होने से काफी नुकसान होगा।

- पीके शर्मा, टीचर, गर्वनमेंट इंटर कॉलेज, सेलाकुई