देहरादून ब्यूरो। दरअसल सिटी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई काम एक साथ चल रहे हैं। हालांकि ये काम पिछले तीन वर्ष से ज्यादा समय से चल रहे हैं। लेकिन, मॉनसून से ठीक पहले एक बार फिर कई जगह सड़कों को खोद दिया गया। राजपुर रोड को स्मार्ट रोड बनाने के नाम पर कई बार खोद दिया गया, लेकिन हर बार कुछ काम छोड़ दिया गया। यही स्थिति परेड ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र की भी है। पलटन बाजार और मोती बाजार क्षेत्र में भी लगभग यही हालात हैं। इन हालात के बीच डीएम से थर्सडे को खुद सिटी के कई इलाकों का इंस्पेक्शन किया।

रात तक ठीक करो रोड
स्मार्ट सिटी कार्यों के इंस्पेक्शन के दौरान डीएम ने राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक सड़क पर गड्ढों को भरने के बीएनआर कंपनी और पीब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक स्पॉट पर जेई तैनात कर सड़क को रात तक ठीक करने के आदेश दिये। उन्होंने एडीएम फाइनेंस को इस काम की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यदि सड़क के गड्ढों से किसी को जान-माल का नुकसान होता है तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जेई को किया सस्पेंड
डीएम ने परेड ग्राउंड के पास नालियों का इंस्पेक्शन करते हुए पाया कि निर्माण कार्य अधूरा और अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। इससे आने-जाने वालों को परेशानी होने के साथ कोई हादसा भी हो सकता है। डीएम ने इस बड़ी लापरवाही और निर्माण कार्यों में ढिलाई माना। उन्होंने इस कार्य से संबंधित जेई को सस्पेंड करने के आदेश देने के साथ ही कांट्रेक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

यहां-यहां भरा पानी
दर्शनलाल चौक
प्रिंस चौक
चूना भट्टïा
घंटाघर
पलटन बाजार
मंडी चौक
आईएसबीटी