देहरादून ब्यूरो। दून में इस सीजन में अब तक नॉर्मल से 36 परसेंट बारिश कम हुई है। मौसम विभाग द्वारा जून से अब तक बारिश के आंकड़ों के अनुसार दून में अब तक 450.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 290.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान राज्य में 14 परसेंट कम बारिश हुई। बागेश्वर में अब तक नॉर्मल से 189 परसेंट, चमोली में 87 परसेंट और टिहरी में नॉर्मल से 2 परसेंट ज्यादा बारिश हुई है। बाकी सभी जिलों में बारिश नॉर्मल से कम हुई है।

रोज बढ़ रहा अंतर
- 12 जुलाई को दून में नॉर्मल और एक्चुअल बारिश का अंतर 27 परसेंट और राज्य में 11 परसेंट था।
- 14 जुलाई को यह अंतर बढ़कर देहरादून में 35 परसेंट हो गया। हालांकि कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने के कारण राज्य में यह अंतर 11 परसेंट पर थमा रहा।
- 15 जुलाई को देहरादून में अच्छी बारिश के कारण इस अंतर में दो परसेंट की कमी आई दून में नॉर्मल और एक्चुअल बारिश का अंतर 33 परसेंट और राज्य में 12 परसेंट रहा।
- 16 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार दून में यह अंतर बढ़कर 36 परसेंट और राज्य में 14 परसेंट पहुंच गया है।

टेंपरेचर में बड़ा उछाल
दो दिन से बारिश न होने और तेज धूप के कारण दून के टेंपरेचर में बड़ा उछाल दर्ज किया गया। मैक्सिमम टेंपरचर नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे दूनाइट्स में तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि शाम को दून के कुछ हिस्सों में बारिश पडऩे और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को कुछ राहत मिली। सैटरडे को दून को मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

--------------------------------
दून के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने दून सहित राज्यभर के एक बार फिर से भारी से बहुत भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। यह दौर मंडे से शुरू होने की संभावना है। 18 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 और 20 जुलाई भारी गुजरने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन दो दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि इस दौरान राज्य के बाकी जिलों के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है।