- नाला निर्माण से आईटीबीपी से मेहूंवाला तक आवाजाही प्रभावित
- आक्रोशित लोगों ने जल्द नाला निर्माण कर सड़क न खोलने पर आंदोलन को चेता

देहरादून (ब्यूरो): सड़क पर निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा हुआ है। सेटरडे को एक बाइक नाले में गिर गया था। आए दिन दोपहिया वाहन यहां पर एक्सीडेंट हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों भारी आक्रोश है। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाने से वे घरों में कैद होकर रह गए हैं। परेशानहाल स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

धीमी गति से चल रहा निर्माण
आईटीबीपी के बैक साइक में ऋषि विहार मेहूंवाला की मुख्य सड़क पर करीब 500 मीटर रोड पर ओपन नाले को ढकने का काम निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम धीमी गति से चल रहा है।

रोजाना हो रहे एक्सीडेंट
ऋषि विहार और इंद्रा नगर के लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते यहां पर रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं। बरसात के सीजन में तो रोड पर कई लोग चोटिल हुए। स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।

नहीं लगे दिशा सूचक बोर्ड
नाले का निर्माण कर रही आरके बुल्स सोल्यूसंस की ओर से निर्माण स्थल पर कहीं भी डायवर्जन का बोर्ड नहीं लगाया है, और न ही सड़क पर बैरिकेडिंग लगे हैं, जिससे लोग निर्माण स्थल पर पहुंच कर वापस लौट रहे हैं। दोपहिया वाहनों तक के लिए सड़क बंद है।

निर्माण कार्यो पर उठाए सवाल
क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि नाले के ऊपर हैवी ट्रैफिक चलना है, लेकिन उसके अनुरूप नाले पर सरिया नहीं बिछाई जा रही है। कॉलम भी खड़े नहीं किए जा रहे हैं। सरिया के साथ ही कंक्रीटिंग भी मानकों के अनुरूप नहीं है।

नाले का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को लंबे समय से सड़क पर आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भावना जोशी, शोसल एक्टिविस्ट

सड़क पर दो पहिया वाहनों तक के लिए आवाजाही के लिए रास्ता नहीं खोला गया है। आए दिन यहां पर एक्सीडेंट हो रहे हैं, लेकिन विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है।
गीता भंडारी

कुछ ही दूरी पर आईटीबीपी सीमाद्वार है, लेकिन सड़क खराब होने से घर से बाहर निकलने पर कई बार सोचना पड़ता है। आखिर लोग कब तक घरों में कैद रहेेंगे।
अनकपाल सिंह भंडारी

हम निर्माण कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए, ताकि पब्लिक को परेशानी न झेलनी पड़े, लेकिन विभाग इसका ध्यान नहीं रख रहा है।
महेश नौटियाल

नाले में घरों का पानी रिसाव हो रहा है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। पब्लिक को परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया जा रहा है। बरसात में बंद कार्य अब काम करा दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
नीरज त्रिपाठी, सहायक अभियंता, निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
dehradun@inext.co.in