बीएससी फस्र्ट ईयर का मामला
डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी फस्र्ट ईयर में एडमिशन लेने के लिए पंकज बिजलवाण ने आवेदन किया था, लेकिन जब आईकार्ड मिला तो पाया कि बीएससी की जगह एडमिशन बीए में हो गया है। स्टूडेंट के मुताबिक इसकी जानकारी प्रिंसिपल को भी दी जिसके बाद ओएमआर शीट निकलवाई गई। जहां उसे बताया गया कि फार्म में बीए ही भरा गया है। पंकज को इस पर यकीन नही हुआ तो ओएमआर खुद जांची। जहां उसनें फार्म पर व्हाइटनर लगा पाया। पंकज के मुताबिक उसने फार्म पर किसी प्रकार का व्हाटनर यूज नहीं किया है। यहीं नहीं फार्म पर हैंड राइटिंग भी अपनी होने से इंकार किया है।

खटखटाया पुलिस का दरवाजा
कॉलेज में सुनवाई न होने पर पंकज ने अब थाना डालनवाला में कंप्लेन की है। कॉलेज प्रिंसिपल डा। देवेन्द्र भसीन के मुताबिक ओएमआर शीट पर व्हाइटनर लगा पाया गया है। फार्म से छेड़छाड़ की संभावनाएं हो सकती है। उन्होंने इसे जांच का विषय बताते हुए जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।