- आज से शुरू हो रहा है नवरात्र का पावन पर्व

- मंदिरों और घरों में विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम

DEHRADUN : चैत्र माह के नवरात्र की तैयारियां दून में पूरी हो गई हैं। शहर में हर तरफ पूजा-पाठ का भक्तिमय वातावरण बन गया है। वहीं शहर के प्रमुख मंदिर विशेष प्रकार की लाइटों से सजाए गए हैं। सैटरडे यानि कि आज से नवरात्री शुरू हो जाएंगे।

जौ बोने का उचित समय

ज्योतिषाचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी के अनुसार सैटरडे को जौ बोने का उचित समय 12 बजे से 1 बजे तक का है। इससे पहले विधि विधान से पूजा की तैयारियों (सोलह श्रृंगार की सामग्री से भरी थाली) के साथ ही शांति पाठ, माता की पूजा अर्चना आदि की जाएगी। वैसे तो एक दिन पहले जौ को पानी में भिगोया जाता है, लेकिन शनिवार को सुबह गुनगुने साफ पानी में जौ को भिगोया जा सकता है। नवरात्र के तहत प्रति दिन ढ़ाई घंटे पूजा तथा साढे़ तीन घंटे तक का समय दुर्गापाठ के लिए दिया जाएगा। शाम को 7 से 8 बजे के बीच पूजा का समय रहेगा। कन्या जिमाने और हरियाली चढ़ाने के लिए अष्ठमी, नवमी और दशमी का दिन उचित है। सालभर में दो नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है।