- दून में चार बड़ी वाटर स्कीम से आपूर्ति शुरू, गर्मी में नहीं झेलना पड़ेगा पेयजल संकट
- मेहंूवाला पायलट प्रोजेक्ट का ट्रायल सफल रहा तो दूसरे शहरों में भी होगा निर्माण

देहरादून, (ब्यूरो): ये लोग कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे। ये सभी वाटर प्रोजेक्ट विश्व बैंक की फंडिंग से निर्मित की जा रही हैं। खास बात यह है कि योजनाओं का ट्रायल पूरा हो गया है। नियमित आपूर्ति शुरू हो गई है। इन योजनाएं से कंज्यूमर्स को 16 से 24 घंटे पानी मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है। सबसे बड़ी मेहंूवाला और ढालवाला वाटर स्कीम को पेयजल निगम बना रह है, जबकि नथुवावाला और रायवाला स्कीम का निर्माण जल संस्थान कर रहा है।

एडीबी कर रही फंडिंग
विश्व बैंक से वित्त पोषित पैरी अरबन योजना में दून के मेहंूवाला, नथुवावाला, ढालवाला और रायवाला शामिल है। इन सभी वाटर स्कीम से घरों में आपूर्ति शुरू हो गई है। मार्च आखिरी तक पूरी तरह सभी लाभान्वित घरों को जोडऩे का टारगेट रखा गया है।
बनेंगे पायलट प्रोजेक्ट
राज्यों की पेरी अर्बन स्कीम के तहत अर्ध शहरी क्षेत्रों से जल्द ही पानी की समस्या दूर हो जाएगी। एडिशनल सेक्रेट्री रणवीर सिंह चौहान ने सभी इंजीनियरों को पैरी अर्बन की योजनाओं को जल्द से जल्द समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि यदि ये योजनाएं सफल रही तो दूसरे इलाकों में भी ये वाटर प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे।

लंबे समय से जूझ रहे थे पानी को
पैरी अरबन एरिया के करीब 3 लाख की आबादी की प्यास बुझ गई है। स्कीमों का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है। मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना से अधिकांश कॉलोनी में पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही स्कीम को हैंडओवर किया जाएगा। वंचित क्षेत्रों को भी जल्द जोड़ा जाएगा। नथुवावाला में जल संस्थान ने जलापूर्ति शुरू कर दी है।

मीटर लगाने का काम पूरा
शहरों से लगे क्षेत्रों के लिए पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए संकटग्रस्त क्षेत्रों को विश्व बैंक की पैरी अरबन योजना से जोड़ा जा रहा है। तीन साल पहले इस योजना के अंतर्गत ट्यूबवेल और पेयजल लाइनों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। योजना के तहत पेयजल कनेक्शन के साथ ही मीटर भी लगाए जा रहे हैं। अब तक प्रोजेक्ट्स से लाभान्वित करीब 80 परसेंट घरों में पानी के मीटर लगाए जा चुके हैं। कुछ घरों में रीडिंग के हिसाब से पानी के बिल देने भी शुरू कर दिए गए हैं। योजना की बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है।

दून में ये योजनाएं कंप्लीट
मेहूंवाला
नथुवावाला
ढालवाला
रायवाला

जिन क्षेत्रों में पानी की क्राइसिस है, चिन्हित कर वहां वाटर स्कीम शीघ्रता से पूरी की जा रही है। राज्य में पैरी अरबन क्षेत्रों मेें भी चल रही 21 स्कीमों का निर्माण को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं।
रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव, पेयजल

DEHRADUN@