-सुमाड़ी कू पंथ्यादादा और क्रदू सौतिया डाह नाटक ने बटोरी तालियां

-नाट्य-प्रेमी 27 मार्च तक उठा सकेंगे नाट्य समारोह का लुत्फ

DEHRADUN : रंगमंडल, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित नाट्य समारोह-ख्0क्ब् अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम के शुभारंभ का टाइम शाम पांच बजे का था, लेकिन शाम तकरीबन पौने छह बजे तक न तो मंच पूरी तरह से तैयार हो पाया था और न ही अन्य व्यवस्थाएं ही हो सकी थीं। नाट्य समारोह का शुभारंभ संस्कृति विभाग की प्रभारी निदेशक बीना भट्ट ने किया। उत्सव ग्रुप श्रीनगर के संरक्षक डा। शंकर काला ने कहा कि यह एक राज्य स्तरीय प्रोग्राम है और प्रदेश की राजधानी में हो रहा है, लेकिन व्यवस्थाओं को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता है। यहां पर दर्शकों के बैठने के लिए भी पर्याप्त सीट्स नहीं हैं।

नाटक ने बटोरी खूब तालियां

उत्सव ग्रुप, श्रीनगर के द्वारा सुमाड़ी कू पंथ्यादादा नाटक का मंचन किया गया। इसमें गढ़वाल के ब्8वें राजा मेदिनीशाह (क्म्7म्-क्म्99) की रानी और क्ब् वर्ष के पुत्र फतेशाह के राजपाट पर किए गए नियंत्रण को कलाकारों ने मंच पर बखूबी दिखाया। दूसरे नाटक क्रदू सौतिया डाह की प्रस्तुति रामनगर सांस्कृतिक कला विकास समिति के कलाकारों ने दी। इस मौके पर रंगमंडल संयोजक बलराज नेगी, रंगकर्मी अभिनंदा, रामप्रकाश अनुज, अतीक अहमद, रोशन धस्माना सहित कई अन्य रंगकर्मी मौजूद रहे।