देहरादून,(ब्यूरो): गृह सचिव दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम की यात्रा के सुगम व सुव्यवस्थित ढंग से संचालन को लेकर मंडे को जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर डीएम सौरभ गहरवार व एपी विशाखा अशोक भदाणे के साथ समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, पूरे इंतजाम हों। यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों व स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंधन किया जाए।

सोनप्रयाग व गुप्तकाशी से पहले हो यात्रा मैनेज
गृह सचिव ने कहा कि यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए सोनप्रयाग व गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज किया जाए। जिससे जाम जैसे हालात न हों। कहा, केदारनाथ धाम की यात्रा उत्तराखंड की मुख्य यात्रा है। कपाट खुलने के अगले एक से दो सप्ताह में धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत वृद्धि होती है। मसलन, करीब 70-75 परसेंट यात्रा शुरूआती डेढ़ महीने में पूरी हो जाती है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर ज्यादा तैयारियों की जरूरत है।

गृह सचिव बोले
-रुद्रप्रयाग में कम्युनिकेशन को किया गया है अपडेट।
-अन्य व्यवस्थाओं में भी किया गया है सुधार।
-अतिरिक्त पीआरडी की मांग पर शासन स्तर पर कार्यवाही जारी
-केदारनाथ की यात्रा वर्तमान में पूरी तरीके से सेफ।
-यात्रा मैनेज करने को लगाए गए जिले में 65 सीसीटीवी कैमरे
-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

7 नई पार्किंग की गई तैयार
डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के लिए सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक 7 सेक्टर बनाए गए हैं। जबकि, गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रैक रूट को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग के अलावा 7 नई पार्किंग तैयार की गई हैं।

सीसीटीवी कंट्रोल रूम का लिया जायजा
गृह सचिव ने एसपी ऑफिस का विजिट कर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक सुरक्षा व्यवस्थाओं के पूरे इंतजाम हों।

dehradun@inext.co.in