देहरादून (ब्यूरो) बैठक में सभी जिलों में हवाई संपर्क सैचुरेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये अफसरों ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा सभी जिलों में सैचुरेशन करने का लक्ष्य है। जिस ओर तेजी से कार्य हो रहा है। एसीएस अपसरों को निर्देश दिये कि स्टेट के टूरिज्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों में हवाई सेवा विकसित की जाये। बैठक में पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने अनसेफ पुीलों के संबंध में बताया 94 अनसेफ पुल चिह्नित किये गये हैं। जिनमें 34 पुलों का जीर्णाद्धार व नवीनीकरण कर दिया गया है। बाकी पुलों का जीर्णाद्धार व नवीनीकरण का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

यह दिए हैैं निर्देश
-15 झूला पुलों का एस्टीमेट कर लिया गया है तैयार।
-बाकी की डीपीआर 4 माह के भीतर की जाएगी प्रस्तुत।
-अफसरों को फास्ट मोड में कार्य करने के निर्देश।
-जितने क्रैश बैरियर चिन्हित, इस वर्ष हों पूरे।
-पुस्तकालयों की स्थापना व सुदृढ़कीकरण हो।
-साइंस व इनोवेटिव सेंटर्स की भी हो स्थापना
-इंडोर व ओपन स्टेडियम पर भी दिया जोर।

12 मेगावाट के लगाए गए सोलर प्लांट
स्कूलों में फर्नीचर की स्थिति पर भी एसीएस ने ली जानकारी। निर्देश दिए कि शासकीय स्कूलों में सोलर प्लांट की स्थापना के संबंध में बताया गया कि वर्ष 2022-23 में 12 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। ।इस वर्ष 2074 स्कूलों में 15.5 मेगावाट के सोलर प्लांट स्थापित करने का टारगेट है। सरकारी ऑफिसों में ई-आफिस के क्रियान्वयन पर निर्देश दिए कि इसमें तेजी लाई जाए। सरकारी कार्यालयों का अधिक से अधिक कार्य ई-आफिस की माध्यम से हो। कृषि, उद्यान व वन विभाग के तहत चरणबद्ध तरीके से बायो-फैन्सिंग सैचुरेशन कहां-कहां होनी है, उनमें कौन से प्रजाती के पेड़-पौधे लगाये जाने हैं, उसकी पूरी डिटेल भी मांगी।

dehradun@inext.co.in