पटेलगनर थाना इलाकों में सामने आ रही लगातार चोरी की घटनाएं

दो बंद घरों से अब तक चोरों ने उड़ाए लाखों का माल, दोनों घटनाओं का हो चुका है खुलासा

देहरादून,

पटेलनगर क्षेत्र में बंद घर में एक माह के भीतर दो बड़ी चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है। हालांकि पुलिस ने दोनों चोरी का पुलिस पर्दाफाश कर दिया है। वेडनसडे को पुलिस ने एक आरोपी को लाखों के जेवर के साथ अरेस्ट कर लिया है।

गांव गए थे परिजन, चोर ने बोला धावा

पुलिस के अनुसार, पटेलनगर थाने में बीती 17 मई को रीना भंडारी निवासी मल्हान, नया गांव ने भाई के घर हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उनके भाई अपने परिवार के साथ करीब दो माह पूर्व अपने पैतृक गांव अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग गए थे। वापस आने पर घर का दरवाजा खुला मिला। घर से कुछ नकदी व जेवर गायब थे। चौकी प्रभारी नयागांव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। बुधवार सुबह चांदनी चौक, नयागांव के पास से आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। साथ ही चोरी किया गया माल भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ सोनू यादव निवासी उमेदपुर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक सोने की नथ, एक चेन, एक मंगलसूत्र, एक मांग टीका, एक जोड़ी झुमकियां बरामद की गई हैं। आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

केस 2-

मजदूरों ने बंद घर से लाखों का माल उड़ाया

4 मई को पटेलनगर थाना पुलिस ने करीब एक माह पहले बंद घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट किया। तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। जिनसे पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये की ज्चैलरी बरामद की। आरोपियों ने 5 अप्रैल को प्रधान वाली गली माजारा स्थित घर से कुछ नगदी, जेवर चोरी किए थे। पुलिस ने एक आरोपी को आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे से चोरी के माल के साथ अरेस्ट किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी असलम द्वारा बताया गया कि उसने अपने दोस्त आशीष व अभिषेक के साथ मिलकर प्रधान वाली गली माजरा में एक बन्द घर में चोरी की थी। जहां से नगदी व ज्वैलरी चुराई थी। असलम के निशानदेही पर दूसरे आरोपी आशीष व अभिषेक भी चोरी के माल के साथ अरेस्ट किया गया। तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं।

केस 3-

बंद दुकान में भी चोरी

बीते 12 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के सहारनपुर रोड स्थित मेडिकल शॉप में बंद दुकान में चोरी की वारदात सामने आई। पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया। आरोपी ने नशे और खाने पीने के खर्चे के लिए दुकान का शटर तोड़ा था। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जितेन्द्र अरोडा उर्फ जित्ती निवासी कोतवाली नगर, उम्र 34 वर्ष को मातावाला बाग सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है। साथ ही खाने पीने के लिए दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी। चुराए पैसों से उसने नशा व खाने पीने का सामान खरीदा।