देहरादून (ब्यूरो) फ्राइडे को राजधानी से सटे सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल में सुबह पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में पर्यटक दिनभर जाम का सामना कर सहस्त्रधारा पहुंचे। देर शाम तक यहां लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान करीब 10 हजार से अधिक पर्यटक सहस्रधारा पहुंचे और ठंडे पानी में खूब अटखेलियां की। पर्यटकों ने आपस में मौज-मस्ती कर खूब सेल्फियां लीं और खाने-पीने की सामग्री का लुत्फ उठाया।

गुच्चूपानी में साढ़े 5 हजार टूरिस्ट्स
गुच्चुपानी पर्यटन स्थल में साढ़े पांच हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचने का अनुमान है। पर्यटकों ने वहां रॉबर्स केव देखकर ठंडे पानी में खूब मौज-मस्ती की। इस दौरान बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिली। उन्होंने रॉबर्स केव में पानी के साथ जमकर लुत्फ उठाया। गढ़ी कैंट से गुच्चुपानी तक दिनभर वाहनों की कतार लगी रही। वाहन रेंग-रेंगकर गुच्चुपानी पहुंचे। पर्यटकों को वहां वाहन पार्क करने में काफी समस्या हुई। हालांकि, स्थानीय लोगों के घर में बनी पार्किंग का पर्यटकों ने प्रयोग किया।

मौज-मस्ती और फोटोग्राफी
नेचर पार्क लच्छीवाला में 2,300 पर्यटक पहुंचे। लच्छीवाला में सुबह से पर्यटकों के वाहनों की लाइन लगना शुरू हो गई थी। पर्यटक वहां के जलस्त्रोतों में घंटों तक पानी के अंदर रहे। लोगों ने घर से लाए खाने-पीने के सामान को खाकर पिकनिक मनाया। इस दौरान बच्चों ने वहां मौजूद झूलों का भरपूर आनंद उठाया और मौज-मस्ती के साथ जमकर फोटोग्राफी की। यहां भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेन गेट से लेकर पार्क तक पर्यटकों की भीड़ देखी गई।

जाम के झाम से परेशान
वीकेंड पर मसूरी में भी जमकर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। जून का पहला सप्ताह चल रहा है, देश के मैदानी इलाकों में कहर बरपा रही धूप और लू के थपेड़ों से राहत पाने को पर्यटकों की मसूरी और समीपवर्ती पर्यटन नगरों में आमद जोर पकड़ती जा रही है। फ्राइडे सुबह से मसूरी में पर्यटक वाहनों की लगातार आमद जारी है। सुबह नौ बजे से ही ङ्क्षकक्रेग से लाइब्रेरी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड़ पर वाहन रेंगते हुए चलते हुए देखे गए। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सुबह दस बजे से 12 बजे तक ङ्क्षकक्रेग से नीचे जेपी बैंड से लेकर लाइब्रेरी चौक होते हुए ईंद्र भवन तक करीब 3 किमी लंबा जाम लग गया। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद से दोपहर लगभग 3 बजे तक जाम से कुछ राहत मिली।

22 जून तक मसूरी पैक रहने के आसार
मसूरी में वीकेंड पर सुबह से लेकर देर रात तक पर्यटकों की चहलकदमी बनी रही। अकेले फ्राइडे शाम तक मसूरी में होटलों, गेस्ट हाउसों व होम स्टे में 80 से 90 परसेंट तक बुङ्क्षकग रही। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि रात तक मसूरी के पूरी तरह से पर्यटकों से पैक होने की उम्मीद है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि मसूरी का पर्यटन सीजन अपने पीक की ओर अग्रसर है और 8 जून से लेकर 22 जून तक मसूरी के पूरी तरह से पैक होने के आसार हैं।

dehradun@inext.co.in